ETV Bharat / state

छपराः अपराधियों ने मुखिया के ससुर को मारी गोली, विधायक ने की जल्द कार्रवाई की मांग - etv bharat news

मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया आरती देवी के ससुर (Criminals Shot Mukhiya Father-In-Law) को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपराधियों ने मुखिया के ससुर को मारी गोली
अपराधियों ने मुखिया के ससुर को मारी गोली
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:13 PM IST

छपरा: मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया आरती देवी (Manjhi block mukhiya Aarti Devi) के ससुर और एक अन्य व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार (Firing In Chapra) दी. जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. घायल ससुर का इलाज एकमा में चल रहा है. जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया आरती देवी के ससुर मथुरा यादव मंगलवार की सुबह में अपने एक अन्य साथी के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक सामने से आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें एक गोली मथुरा यादव के पेट में लगी है. साथ ही उनके साथ टहल रहे एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी. जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल मथुरा यादव का उपचार एकमा में किया जा रहा है. जबकि उनके साथ के अन्य व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नर्सिग होम पहुंचने लगे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया

घटना की जानकारी मिलते ही एकमा विधायक श्रीकांत यादव अपने समर्थकों के साथ नर्सिंग होम पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बड़ी संख्या में पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. वहीं, विधायक ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया आरती देवी (Manjhi block mukhiya Aarti Devi) के ससुर और एक अन्य व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार (Firing In Chapra) दी. जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. घायल ससुर का इलाज एकमा में चल रहा है. जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया आरती देवी के ससुर मथुरा यादव मंगलवार की सुबह में अपने एक अन्य साथी के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक सामने से आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें एक गोली मथुरा यादव के पेट में लगी है. साथ ही उनके साथ टहल रहे एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी. जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल मथुरा यादव का उपचार एकमा में किया जा रहा है. जबकि उनके साथ के अन्य व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नर्सिग होम पहुंचने लगे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया

घटना की जानकारी मिलते ही एकमा विधायक श्रीकांत यादव अपने समर्थकों के साथ नर्सिंग होम पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बड़ी संख्या में पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. वहीं, विधायक ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.