ETV Bharat / state

छपरा: अपराधियों ने CSP सेंटर में घुसकर की लूट, युवक के सिर में मारी गोली - छपरा समाचार

जिले में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी सेंटर से 77 हजार रुपयों की लूट की गई है. इस दौरान अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

criminals looted 77 thousand rupees from casp
सीएसपी से हुई लूट
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:15 AM IST

छपरा: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक पर भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी सेंटर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान लगभग छह अपराधी हथियार से लैस होकर एक कर्मी को घायल कर 77 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए.


केंद्र के भीतर की गई फायरिंग
जिले में लूट की इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए केंद्र के भीतर दो बार फायरिंग भी की गई. इस घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भेल्दी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.


सिर में मारी गोली
इस घटना में घायल कर्मी को इलाज के लिए अमनौर भेजा गया है. सीएसपी केंद्र के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि दो महिला और एक कर्मी सीएसपी केंद्र पर काम कर रहे थे. वहीं शुक्रवार को कर्मी अपना काम निपटा रहे थे, तभी अचानक अपराधी मुंह बांधकर केंद्र के भीतर प्रवेश कर गए. इसके साथ ही हाथों में हथियार लेकर रुपयों की मांग करने लगे. इस दौरान बसोता गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह ने अपराधियों को जब रुपये देने से मना किया तब एक अपराधी ने पिस्टल के बट से सर में मार दिया. इससे उनके सर से खून निकलने लगा. वहीं पीछे से मौजूद अन्य अपराधियों ने गोली से सीसीटीवी के डिस्प्ले और सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने के बाद ऑफिस के भीतर ही दो गोलियां चलाई.


जांच में जुटे डीएसपी
इस घटना की सूचना पर भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार और अमनौर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. इस मामले को लेकर अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. सीएसपी केंद्र पहुंच सभी कर्मियों और ग्राहकों से पूछताछ के बाद अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

छपरा: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक पर भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी सेंटर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान लगभग छह अपराधी हथियार से लैस होकर एक कर्मी को घायल कर 77 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए.


केंद्र के भीतर की गई फायरिंग
जिले में लूट की इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए केंद्र के भीतर दो बार फायरिंग भी की गई. इस घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भेल्दी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.


सिर में मारी गोली
इस घटना में घायल कर्मी को इलाज के लिए अमनौर भेजा गया है. सीएसपी केंद्र के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि दो महिला और एक कर्मी सीएसपी केंद्र पर काम कर रहे थे. वहीं शुक्रवार को कर्मी अपना काम निपटा रहे थे, तभी अचानक अपराधी मुंह बांधकर केंद्र के भीतर प्रवेश कर गए. इसके साथ ही हाथों में हथियार लेकर रुपयों की मांग करने लगे. इस दौरान बसोता गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह ने अपराधियों को जब रुपये देने से मना किया तब एक अपराधी ने पिस्टल के बट से सर में मार दिया. इससे उनके सर से खून निकलने लगा. वहीं पीछे से मौजूद अन्य अपराधियों ने गोली से सीसीटीवी के डिस्प्ले और सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने के बाद ऑफिस के भीतर ही दो गोलियां चलाई.


जांच में जुटे डीएसपी
इस घटना की सूचना पर भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार और अमनौर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. इस मामले को लेकर अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. सीएसपी केंद्र पहुंच सभी कर्मियों और ग्राहकों से पूछताछ के बाद अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.