ETV Bharat / state

सारणः बंधन बैंककर्मी से 60 हजार रुपये की लूट - looted from bandhan bank employee

सारण के मांझी में बदमाशों ने लोन का पैसा वसूल कर लौट रहे बैंककर्मी से 60 हजार रुपये लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है.

बैंककर्मी से लूट
बैंककर्मी से लूट
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:36 PM IST

सारणः मांझी थाना क्षेत्र के साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर पिलुई नहर के समीप बदमाशों ने बैंककर्मी से 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. दरअसल बदमाश पहले से पहले घात लगाकर बैठे थे. इसी दौरान बंधन बैंक के कर्मी जैसे ही पहुंचे, उनसे पैसों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश लेकर फरार हो गए.

बैंककर्मी से लूट
जानकारी के अनुसार बंधन बैंक के दाउदपुर शाखा में अजय कुमार आरओ के पद पर तैनात हैं. वह क्षेत्र के दुधैला, नसीरा , कोहरा गांव से लोन के रुपये वसूल कर दोपहर बाद दाउदपुर लौट रहे थे. तभी साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर पिलुई नहर के समीप काले रंग की पल्सर बाइक के साथ खड़े तीन युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया. बाइक रोकते ही गाड़ी की चाभी निकालकर फेंक दिया दिया और रुपयों से भरा बैग झपट कर कोहरा बाजार की तरफ भाग निकले.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के तत्काल बाद बंधन बैंक के आरओ अजय कुमार ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए जुट गई.

सारणः मांझी थाना क्षेत्र के साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर पिलुई नहर के समीप बदमाशों ने बैंककर्मी से 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. दरअसल बदमाश पहले से पहले घात लगाकर बैठे थे. इसी दौरान बंधन बैंक के कर्मी जैसे ही पहुंचे, उनसे पैसों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश लेकर फरार हो गए.

बैंककर्मी से लूट
जानकारी के अनुसार बंधन बैंक के दाउदपुर शाखा में अजय कुमार आरओ के पद पर तैनात हैं. वह क्षेत्र के दुधैला, नसीरा , कोहरा गांव से लोन के रुपये वसूल कर दोपहर बाद दाउदपुर लौट रहे थे. तभी साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर पिलुई नहर के समीप काले रंग की पल्सर बाइक के साथ खड़े तीन युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया. बाइक रोकते ही गाड़ी की चाभी निकालकर फेंक दिया दिया और रुपयों से भरा बैग झपट कर कोहरा बाजार की तरफ भाग निकले.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के तत्काल बाद बंधन बैंक के आरओ अजय कुमार ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.