ETV Bharat / state

सारणः गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लूटी गई स्कार्पियो के साथ दो गिरफ्तार - सारण लेटेस्ट न्यूज

सारण पुलिस ने गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Criminal Arrested In Chapra) है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य लोगों की तालाश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:21 PM IST

छपराः सारण पुलिस ने बीते सप्ताह अमनौर थाना क्षेत्र (Amnaur Police Station) से लूटी गई BR 01 PF 4758 स्कार्पियो गाड़ी को बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार (Criminal arrested with looted car in Chapra) किया है. इसके साथ ही बड़ी गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO में देखें मौत का खौफनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बीमारी का बहाना बनाकर पहले एक एम्बुलेंस को रुकवाया. उसके बाद उसे लेकर एसएच-73 पर 15 और 16 फरवरी के बीच रात में अमनौर पहुंचे. साथ ही एम्बुलेंस के ड्राइवर को कब्जे में कर लिया. उसके बाद एम्बुलेंस के साथ सड़क पर खड़े हो गए और मदद की गुहार लगाते हुए एक स्कार्पियो को रुकवाया. हथियार के बल पर बदमाशों ने स्कार्पियो को लूट लिया. उसके बाद एम्बुलेंस को छोड़कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए.

अपराधियों ने लूटी गई स्कार्पियो पर सवार होकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इस बीच अपराधियों ने तरैया के पचभिण्डा पेट्रोल पम्प और परसा पेट्रोल पम्प पर स्कार्पियो की टंकी भराने के बाद बिना भुगतान किये फरार हो गए. एम्बुलेंस के सहारे स्कार्पियो की लूट की घटना मामले में इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

एसआईटी की टीम ने जांच के बाद लूटी गई गाड़ी के साथ वैशाली जिला निवासी मो. फैजान और मो. नेयाज को एक देसी पिस्टल और देशी कट्टा, 07 चक्र गोली के साथ दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों ने अपने अन्य साथियों का नाम पता बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि जल्द ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. इस कांड में एसआईटी की भूमिका काफी सराहनीय रही और एसआईटी की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपराः सारण पुलिस ने बीते सप्ताह अमनौर थाना क्षेत्र (Amnaur Police Station) से लूटी गई BR 01 PF 4758 स्कार्पियो गाड़ी को बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार (Criminal arrested with looted car in Chapra) किया है. इसके साथ ही बड़ी गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO में देखें मौत का खौफनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बीमारी का बहाना बनाकर पहले एक एम्बुलेंस को रुकवाया. उसके बाद उसे लेकर एसएच-73 पर 15 और 16 फरवरी के बीच रात में अमनौर पहुंचे. साथ ही एम्बुलेंस के ड्राइवर को कब्जे में कर लिया. उसके बाद एम्बुलेंस के साथ सड़क पर खड़े हो गए और मदद की गुहार लगाते हुए एक स्कार्पियो को रुकवाया. हथियार के बल पर बदमाशों ने स्कार्पियो को लूट लिया. उसके बाद एम्बुलेंस को छोड़कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए.

अपराधियों ने लूटी गई स्कार्पियो पर सवार होकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इस बीच अपराधियों ने तरैया के पचभिण्डा पेट्रोल पम्प और परसा पेट्रोल पम्प पर स्कार्पियो की टंकी भराने के बाद बिना भुगतान किये फरार हो गए. एम्बुलेंस के सहारे स्कार्पियो की लूट की घटना मामले में इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

एसआईटी की टीम ने जांच के बाद लूटी गई गाड़ी के साथ वैशाली जिला निवासी मो. फैजान और मो. नेयाज को एक देसी पिस्टल और देशी कट्टा, 07 चक्र गोली के साथ दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों ने अपने अन्य साथियों का नाम पता बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि जल्द ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. इस कांड में एसआईटी की भूमिका काफी सराहनीय रही और एसआईटी की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.