जमुई: बिहार के जमुई में उस समय बवाल मच गया जब एक शराबी ने मां सरस्वती की प्रतिमा तोड़ दी. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. यह घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के गढवा कटौना मुशहरी की बतायी जा रही है.
3 फरवरी की घटना: इसकी जानकारी जमुई पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है. एसपी कार्यालय से इस मामले को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. दरअसल, घटना तीन फरवरी की बतायी जा रही है.
मलयपुर थाना अंतर्गत ग्राम गढ़वा कटौना गांव में हुए विवाद के संबंध में।
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) February 3, 2025
.
.#jamuiPolice @bihar_police pic.twitter.com/iB5MAIeVgA
शराब के नशे में था आरोपी: आरोपी की पहचान गोरेलाल मांझी के रूप में हुई है, जो कटौना मुशहरी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गोरेलाल शराब के नशे में अपने परिवार से मारपीट कर रहा था. इसको लेकर ग्रामीण बीच बचाव करने के लिए आए थे.
आरोपी को बनाया बंधक: गोरेलाल मांझी ग्रामीण से ही उलझ गया. इसी दौरान इसके द्वारा गलती से मां सरस्वती की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी को बंधक बना लिया. बिजली के खंभे में रस्सी बांध दिया और पुलिस को सूचना दी.
हिरासत में आरोपी: सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. कटौना मुशहरी गांव के मुखिया, सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों की सहयोग से मां सरस्वती की नई प्रतिमा स्थापित कर पूजा करायी गयी.
प्राथमिकी दर्ज: मलयपुर थाना के अनुसार इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह हॉस्टल के गेट पर फायरिंग, सरस्वती पूजा के चंदा विवाद में चली गोली