छपराः आये दिन सारण जिले में सीएसपी संचालकों या कर्मचारियों से लूट की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन पुलिस भी अपराधियों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नही छोड़ती. वाहन चेकिंग के दौरान बाइकसवार को एक देसी कट्टा, एक मोबाइल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी अरुण पाण्डेय 6 अगस्त को एकमा थाना क्षेत्र के नौतन लाला गाछी के पास सीएसपी बैंक मैनेजर से लूट मामले में शामिल था.
वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि एकमा मांझी मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोक कर जांच की गई. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक मोबाइल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि एक माह पूर्व सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड की घटना को उसी ने अंजाम दिया था. जिसमें उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे.
आरोपी में एक यूपी का निवासी
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि घटना में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिनटोली गांव निवासी रामनाथ नट का पुत्र अजय नट , यूपी के बलिया जिला निवासी सुभाष भी शामिल था. वहीं, गिरफ्तार आरोपी सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का रहना वाला अरुण पाण्डेय है. जो एकमा थाना क्षेत्र के नौतन गांव में रहता था, जो सीएसपी के नजदीक है.
घटना में दो अन्य की तालाश
एसपी ने बताया कि सीएसपी लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. लेकिन अभी भी दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी अरुण पाण्डेय से भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद कई कांडों का उद्भेदन होने की संभावना है.