सारणः बिहार के सारण में शिक्षकों के साथ मारपीट के विरोध में शिक्षक और छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान छपरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन बाधित रहा. मामला जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डॉ. सीताराम उच्च विद्यालय चंचौरा का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को समझा बुझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः Watch Video : बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच लाठी-डंडे से दे दनादन.. भागलपुर का नजारा देखिए
छपरा में प्राचार्य को पीटाः शनिवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य को पीटा गया था, जिनका इलाज PMCH में चल रहा है. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दरअसल, यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. गांव के दबंगों का कहना है कि जिस जमीन पर स्कूल है, वह जमीन उसकी है.
न्यायालय में चल रहा विवादः स्कूल परिसर की जमीन का विवाद न्यायालय में भी चल रहा है. गांव के दबंग लगातार जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. दबंगों ने स्कूल परिसर में घुसकर प्राचार्य के साथ मारपीट की, जिससे प्राचार्य जख्मी हो गए. पटना में उनका इलाज चल रहा है.
"गांव के दबंग स्कूल की जमीन को अपना बता रहे हैं. प्राचार्य के साथ मारपीट की गई थी. आवेदन देने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के विरोध में हमलोग सड़क पर उतरे हैं." -शिक्षक
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसाः शनिवार प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि आज भी स्कूल में घुसकर प्राचार्य को खोजा जा रहा था. जिसके बाद छात्र और शिक्षक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम को हटवाया. छात्रों और शिक्षकों को कार्रवाई का भरोसा देकर स्कूल भेज दिया गया.
"इस मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. बच्चों को समझा कर सड़क जाम हटवा दिया गया है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विकास दीप, प्रशिक्षु डीएसपी, मुफस्सिल थाना