ETV Bharat / state

Chapra News: बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति की दबंगई, कार्यालय में घुसकर की BPRO की पिटाई

छपरा में बीपीआरओ की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप बनियापुर के प्रखंड प्रमुख पति पर लगा है. इसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पीटा
बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पीटा
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:17 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पिटाई कर दी. प्रमुख पति ने दबंगई दिखाते हुए कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की. पीड़ित बीपीआरओ का कहना है कि नशे की हालत में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की है. इस घटना से उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: Saran News: सारण पुलिस कस्टडी से भागा चोर, आक्रोशितों ने पुलिसकर्मियों को घंटों बनाया बंधक

बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पीटा: घायल अवस्था में 52 वर्षीय बीपीआरओ तरुण कुमार को उनके सहयोगियों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, उपचार के दौरान होश आने पर उन्होंने बताया कि वह कार्यालय में बैठे थे, तभी प्रखंड प्रमुख मंजुषा सिंह के पति मणिभूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह नशे की हालत में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. उनके सहयोगी के द्वारा चेहरे पर उनके कई पंच मारे गए. जिसके कारण उनको बोलने में भी तकलीफ होने लगी.

"मेरे साथ मारपीट की घटना हुई है. प्रखंड प्रमुख मंजुषा सिंह के पति मणिभूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार्यालय में मारपीट की. अभी थाना आया हूं"- तरुण कुमार, पीड़ित बीपीआरओ

एसडीओ ने की मुलाकात: उधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बीपीआरओ से भेंट की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छपरा: बिहार के छपरा में बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पिटाई कर दी. प्रमुख पति ने दबंगई दिखाते हुए कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की. पीड़ित बीपीआरओ का कहना है कि नशे की हालत में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की है. इस घटना से उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: Saran News: सारण पुलिस कस्टडी से भागा चोर, आक्रोशितों ने पुलिसकर्मियों को घंटों बनाया बंधक

बनियापुर प्रखंड प्रमुख के पति ने बीपीआरओ की पीटा: घायल अवस्था में 52 वर्षीय बीपीआरओ तरुण कुमार को उनके सहयोगियों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, उपचार के दौरान होश आने पर उन्होंने बताया कि वह कार्यालय में बैठे थे, तभी प्रखंड प्रमुख मंजुषा सिंह के पति मणिभूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह नशे की हालत में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. उनके सहयोगी के द्वारा चेहरे पर उनके कई पंच मारे गए. जिसके कारण उनको बोलने में भी तकलीफ होने लगी.

"मेरे साथ मारपीट की घटना हुई है. प्रखंड प्रमुख मंजुषा सिंह के पति मणिभूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार्यालय में मारपीट की. अभी थाना आया हूं"- तरुण कुमार, पीड़ित बीपीआरओ

एसडीओ ने की मुलाकात: उधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बीपीआरओ से भेंट की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.