छपरा (सारण): बिहार के सारण में 4 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. मांझी थाना क्षेत्र के झखरा टोला गांव में 28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर एक जालसाज ने पीड़ित दंपती से चार लाख रुपये ठग कर फरार हो गया. पीड़ित ने मांझी थाना में लिखित आवेदन देकर कथित जालसाज से रुपये वापस दिलाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस जालसाज के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोना का बिस्किट बेचने के बहाने नकली CID बनकर करोड़ों लूटा, मास्टर माइंड को पुलिस ने पकड़ा
चार लाख रुपये में मामला हुआ तय : घटना के संबंध में मांझी थाना क्षेत्र के झखडा टोला निवासी दीपक कुमार सिंह और बिन्दु देवी ने बताया कि तीन दिन पहले एक अज्ञात युवक दाउदपुर स्थित उनके दुकान पर आया. लापता पुत्र के छपरा शहर के गांधी चौक स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में मौजूद होने की बात कही. यह बात सुनते ही पिता की आंखों में पुत्र को जीवित पाने की उम्मीद जग गई. जालसाज युवक बेटे को लौटाने के लिए दस लाख रुपये की डिमांड की. हालांकि परिजनों द्वारा इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताने पर मामला चार लाख रुपये में तय हो गया.
जालसाज ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाये रुपये: जालसाज युवक ने पीड़ित पिता को बताया कि वह उनके पुत्र को मांझी ब्लॉक के समीप लाकर छोड़ेगा. तय समय के अनुसार जालसाज अपने एक अन्य दोस्त के साथ मांझी ब्लॉक पहुंचा. उसने लापता युवक की माता को एक बगीचे में रुपये लेकर बुलाया. जब महिला पैसे लेकर पहुंची और अपने बेटे की मांग की. जालसाज उसे अपने साथ मांझी ब्लॉक तक पैदल लेकर आया. उसने बेटे को गाड़ी से उतारकर लाने की बात कहकर रफ्फूचक्कर हो गया.
जालसाज की फोटो कैमरे में कैद: पीड़ित के साथ आये एक युवक ने चोरी छिपे जालसाज की फोटो मोबाइल में कैद कर लिया. ठगी के शिकार दंपती रोते बिलखते मांझी थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई.दंपती ने कहा कि पुत्र मोह में फंसकर हम लोग जालसाज के झांसे में फंसकर ठगी के शिकार हो गए.
"पीड़ित दंपती के आवेदन के आलोक में पुलिस जालसाज के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." -अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष, मांझी