ETV Bharat / state

Chapra Crime: मक्के के खेत से क्षत विक्षत हालत में मिला शव, तीन दिनों से लापता था शख्स.. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - छपरा में खेत से क्षत विक्षत हालत में शव बरामद

छपरा में खेत से क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. शनिवार की सुबह से वह लापता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

छपरा में लापता शख्स का शव बरामद
छपरा में लापता शख्स का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 6:47 PM IST


छपरा: बिहार के छपरा में लापता शख्स का शव बरामद हुआ है. जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के बाल मुकुन्द दास के मठिया मोहल्ले के पास स्थित मक्के के खेत में लाश पड़ी थी. मृतक की पहचान स्थानीय मियां पट्टी गांव निवासी भगन राम के रूप में हुई है. वह शनिवार की सुबह से अपने घर से लापता था.

ये भी पढ़ें: Chapra Crime : छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या.. जांच जारी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: शव मिलने की खबर पाकर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण और मृतक के रिश्तेदार जमा हो गए. शव को देखकर लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई. मौके पर मौजूद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि लाश को देखकर लगता है कि सियार या किसी अन्य जानवरों ने उसे नोचा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

परिजनों ने क्या बताया?: मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी के अलावा उसके चार बेटे और तीन पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक बाजा बजाकर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. लापता होने से एक दिन पहले भी वह गोपालगंज से महावीरी झंडा जुलूस में बाजा बजाकर वापस घर लौटा था.

"पिछले कुछ दिनों से बाल मुकुन्द दास के मठिया मोहल्ले में घर बनाकर हमलोग रहते थे. अचानक शनिवार की सुबह से ही भगन अपने घर से लापता था. हमलोगों ने उसे जगह-जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज पता चला कि मक्के के खेत के बीच में उसकी लाश पड़ी है. शव को देखकर लगता है कि किसी ने उसकी हत्या की है"- मृतक के परिजन


छपरा: बिहार के छपरा में लापता शख्स का शव बरामद हुआ है. जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के बाल मुकुन्द दास के मठिया मोहल्ले के पास स्थित मक्के के खेत में लाश पड़ी थी. मृतक की पहचान स्थानीय मियां पट्टी गांव निवासी भगन राम के रूप में हुई है. वह शनिवार की सुबह से अपने घर से लापता था.

ये भी पढ़ें: Chapra Crime : छपरा में किन्नर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या.. जांच जारी

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: शव मिलने की खबर पाकर घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण और मृतक के रिश्तेदार जमा हो गए. शव को देखकर लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई. मौके पर मौजूद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि लाश को देखकर लगता है कि सियार या किसी अन्य जानवरों ने उसे नोचा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

परिजनों ने क्या बताया?: मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी के अलावा उसके चार बेटे और तीन पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक बाजा बजाकर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. लापता होने से एक दिन पहले भी वह गोपालगंज से महावीरी झंडा जुलूस में बाजा बजाकर वापस घर लौटा था.

"पिछले कुछ दिनों से बाल मुकुन्द दास के मठिया मोहल्ले में घर बनाकर हमलोग रहते थे. अचानक शनिवार की सुबह से ही भगन अपने घर से लापता था. हमलोगों ने उसे जगह-जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज पता चला कि मक्के के खेत के बीच में उसकी लाश पड़ी है. शव को देखकर लगता है कि किसी ने उसकी हत्या की है"- मृतक के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.