छपरा (सारण): बिहार के सारण से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां संपत्ति के विवाद में भाई-भाई का दुश्मन बन गया. संपत्ति हड़पने का ऐसा भूत सवार हुआ कि सहोदर भाई ने अपने छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव की है. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें: Saran Crime News: गौरा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
सारण में भाई की हत्या: मृतक युवक की दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव के अरुण शर्मा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक युवक ननिहाल में बसा था. बड़े भाई राजकुमार शर्मा अपने छोटे भाई को संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहता था. सोमवार को उसने छोटे भाई की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप पिता तारकेश्वर शर्मा ने बड़े बेटे पर लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संपत्ति को लेकर विवाद: पिता तारकेश्वर शर्मा की माने तो संपत्ति की लालच में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं रिश्तेदारों की माने तो आरोपी ने अकेले धन संपत्ति हड़पने के लिए दो साल पूर्व अपनी मां शांति देवी की हत्या कर दी थी. अपराध छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया था. बताते चलें कि मृतक के नाना सीताराम शर्मा को पुत्र नहीं था तो उन्होंने अपनी पुत्री शांति देवी के नाम अपनी जायदाद लिख दी थी.
"संपत्ति के विवाद में बड़े बेटे ने छोटे बेटे की हत्या कर दी है. थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है."- तारकेश्वर शर्मा, मृतक के पिता
पति-पत्नी गिरफ्तार: बता दें कि शांति देवी का विवाह रिविलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सेमरिया गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा से हुआ था, लेकिन पूरा परिवार सीताराम शर्मा के घर पर ही रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार शर्मा और उसकी पत्नी चंदा देवी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया है.