ETV Bharat / state

छपरा में बाइक लूट की वारदात, महिला पुलिसकर्मी पर चलाई गोली - सारण में बाइक लूट

Chapra Crime : बिहार के सारण में बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने महिला पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. इस दौरान गोली महिला को न लगकर बाइक चला रहे शख्स को लग गई. गोली लगते ही दोनों बाइक से गिर पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 7:21 PM IST


सारण : बिहार के सारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. हालांकि गोली पुलिसकर्मी को न लगकर बाइक चला रहे शख्स को जा लगी. दोनों गिर पड़े और बदमाशों ने आसानी से बाइक लूट ली. गोली लगने वाले शख्स को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

छपरा में गोली मारकर बाइक लूट : वारदात, सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिसकर्मी की बाइक लूट ली गई. मोटरसाइकिल चला रहे शख्स को गोली मारकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक लूटकर बदमाश आराम से निकल भागे. गोली बाएं कंधे में लगी हुई है. जिसे गोली लगी उनका नाम शैलेन्द्र कुमार (28 वर्ष) है.

पीछा कर रहे अपराधियों ने मारी गोली : लूट की घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ बाइक से पटना जा रही थी. युवक बाइक चला रहा था. राहगीरों की मानें तो जैसे उनकी बाइक गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा और फुर्सतपुर के मध्य पुलिया के पास पहुंची, बाइक सावार अपराधियों ने उन्हें रोका और बाइक लूटने लगे. अपराधियों की जैसे ही नजर बाइक पर पीछे बैठी वर्दी धारी महिला पुलिसकर्मी पर पड़ी तो उन लोगों ने बाइक लूटकर भागने के दौरान महिला पुलिसकर्मी पर गोली चला दी.

पुलिसकर्मी पर गाड़ी देने के बावजूद चलाई गोली : हालांकि गोली महिला पुलिसकर्मी को ना लगकर उसके साथ मौजूद शख्स के कंधे पर लग गई. वहीं कुछ राहगीर भी वहां रुके, जहां महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके द्वारा बाइक और चाबी अपराधियों को दे दी गई थी, उसके बावजूद भी उन लोगों ने गोली मारी है.

ये भी पढ़ें-


सारण : बिहार के सारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. हालांकि गोली पुलिसकर्मी को न लगकर बाइक चला रहे शख्स को जा लगी. दोनों गिर पड़े और बदमाशों ने आसानी से बाइक लूट ली. गोली लगने वाले शख्स को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

छपरा में गोली मारकर बाइक लूट : वारदात, सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिसकर्मी की बाइक लूट ली गई. मोटरसाइकिल चला रहे शख्स को गोली मारकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक लूटकर बदमाश आराम से निकल भागे. गोली बाएं कंधे में लगी हुई है. जिसे गोली लगी उनका नाम शैलेन्द्र कुमार (28 वर्ष) है.

पीछा कर रहे अपराधियों ने मारी गोली : लूट की घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ बाइक से पटना जा रही थी. युवक बाइक चला रहा था. राहगीरों की मानें तो जैसे उनकी बाइक गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा और फुर्सतपुर के मध्य पुलिया के पास पहुंची, बाइक सावार अपराधियों ने उन्हें रोका और बाइक लूटने लगे. अपराधियों की जैसे ही नजर बाइक पर पीछे बैठी वर्दी धारी महिला पुलिसकर्मी पर पड़ी तो उन लोगों ने बाइक लूटकर भागने के दौरान महिला पुलिसकर्मी पर गोली चला दी.

पुलिसकर्मी पर गाड़ी देने के बावजूद चलाई गोली : हालांकि गोली महिला पुलिसकर्मी को ना लगकर उसके साथ मौजूद शख्स के कंधे पर लग गई. वहीं कुछ राहगीर भी वहां रुके, जहां महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके द्वारा बाइक और चाबी अपराधियों को दे दी गई थी, उसके बावजूद भी उन लोगों ने गोली मारी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.