छपरा (सारण): सारण जिले के एकमा तथा चैनवा स्टेशन के पास पिछले काफी दिनों से ट्रेन में चेन पुलिंग की घटनाएं हो रही थी. आरपीएफ ने आज शनिवार को चैनवा स्टेशन पर 10 व्यक्तियों को अवैध रूप से ट्रेन रोकने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार चलाई जाएगी. उन्होंने चेन पुलिंग नहीं करने की हिदायत दी.
इसे भी पढ़ेंः Chapra News: आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, जल्द ही बनेगा RPF कर्मियों के लिए बैरक
चैनवा स्टेशन पर निगरानी बढ़ायी गयीः मिली जानकारी के अनुसार यहां अक्सर चेन पुलिंग की सूचना मिल रही थी. चेन पुलिंग की घटना से रेलवे अधिकारी और यात्री काफी परेशान थे. इस बात की जानकारी जब छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ मुकेश कुमार सिंह को हुई. उन्होंने उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एवं 11 अन्य बल की एक टीम बनाई. इन सभी को चैनवा स्टेशन पर हो रहे चेन पुलिंग की रोकथाम के लिए लगाया.
ट्रेन से उतरकर भाग रहे थे: इस दौरान गाड़ी संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस मेन लाइन से पास हो रही थी तभी अचानक 12.45 बजे ट्रेन चैन्वा पश्चिमी यार्ड में खड़ी हो गई. गाड़ी रुकने पर कुछ लोग उतरकर भागने लगे. 07 व्यक्तियों को स्टाफ की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवकों ने कहा कि वे लोग छपरा में पढ़ते हैं. गाड़ी चैनवा में नहीं रुकती है लिहाजा हम लोग हमेशा चेन पुलिंग कर उतर जाते हैं. सभी को रेल अधिनियम की धारा 141, 145, 146 और 137 में गिरफ्तार किया गया.
पाटिलपुत्र से उतरकर भागने लगे: आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर निगरानी कर रहे थे तभी गाड़ी संख्या 12530 छपरा पाटलिपुत्र ट्रेन डाउन में लाइन से थ्रू पास होने के दौरान चैनवा पूर्वी केबिन के पास खड़ी हो गई. तीन लोग गाड़ी से उतर कर पीछे की तरफ से भागने लगे. आरपीएफ जवानों ने उन तीनों व्यक्तियों को भी दौड़ाकर पकड़ लिया. इस प्रकार आज चैनवा स्टेशन पर 10 व्यक्तियों को अवैध रूप से ट्रेन रोकने के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया.