ETV Bharat / state

सारण में 3 जगह कोरोना टीकाकरण के लिए हुआ ड्राइ रन, परखी गई तैयारी - छपरा खबर

छपरा में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र के नेतृत्व में ड्राइ रन किया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा. टीका देने के बाद अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो इससे निपटने के लिए विशेष टीम उपलब्ध रहेगी. एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने का व्यक्ति को उपचार के लिए बड़े अस्पताल तक ले जाया जा सके.

covid 19 vaccination dry run
कोरोना टीकाकरण ड्राइ रन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:32 PM IST

छपरा: सारण जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन तीन जगहों पर किया गया. छपरा सदर अस्पताल, इसुआपुर प्रखंड और सोनपुर में ड्राइ रन किया गया.

छपरा में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र के नेतृत्व में ड्राइ रन किया गया. इससे पहले छपरा सदर अस्पताल में सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. वैक्सीनेशन रूट और अन्य सभी जगहों पर मुकम्मल तैयारी थी. जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन का ड्राई रन एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से कराया और उससे पूरी जानकारी ली.

ड्राइ रन के लिए 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चुना
छपरा सदर अस्पताल में ड्राई रन के दौरान कक्ष में एक बार में एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा था. ड्राई रन में प्रत्येक केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चुना गया. इन्हें मैसेज भेजा गया, जिनमें उनके टीके का स्थान, वैक्सीनेशन की कंपनी, दिन और एएनएम की जानकारी दी गई. वहीं, टीका देने के बाद आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई और पोर्टल पर डाटा फीड किया गया.

देखें रिपोर्ट

बहुत जल्द मिलेगा कोरोना का टीका
"टीका देने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया गया. बहुत जल्द कोरोना का टीका मिल जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. उसके बाद बुजुर्गों को दिया जाएगा. उसके बाद अन्य लोगों का टीकाकरण होगा. इसके लिए तैयारी पूरी की गई है."- डॉ निलेश रामचंद्र, जिलाधिकारी

"चुनाव बूथ की तर्ज पर टीकाकरण कक्ष बनाया गया है. छपरा में तीन जगह ड्राई रन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. यह मात्र पूर्वाभ्यास है. वैसे हम लोग पूरी तैयारी कर चुके हैं. बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा. टीका देने के बाद अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो इससे निपटने के लिए विशेष टीम उपलब्ध रहेगी. एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने का व्यक्ति को उपचार के लिए बड़े अस्पताल तक ले जाया जा सके."- डॉ मनोज झा, सिविल सर्जन

छपरा: सारण जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन तीन जगहों पर किया गया. छपरा सदर अस्पताल, इसुआपुर प्रखंड और सोनपुर में ड्राइ रन किया गया.

छपरा में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र के नेतृत्व में ड्राइ रन किया गया. इससे पहले छपरा सदर अस्पताल में सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. वैक्सीनेशन रूट और अन्य सभी जगहों पर मुकम्मल तैयारी थी. जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन का ड्राई रन एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से कराया और उससे पूरी जानकारी ली.

ड्राइ रन के लिए 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चुना
छपरा सदर अस्पताल में ड्राई रन के दौरान कक्ष में एक बार में एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा था. ड्राई रन में प्रत्येक केंद्र पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को चुना गया. इन्हें मैसेज भेजा गया, जिनमें उनके टीके का स्थान, वैक्सीनेशन की कंपनी, दिन और एएनएम की जानकारी दी गई. वहीं, टीका देने के बाद आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई और पोर्टल पर डाटा फीड किया गया.

देखें रिपोर्ट

बहुत जल्द मिलेगा कोरोना का टीका
"टीका देने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया गया. बहुत जल्द कोरोना का टीका मिल जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. उसके बाद बुजुर्गों को दिया जाएगा. उसके बाद अन्य लोगों का टीकाकरण होगा. इसके लिए तैयारी पूरी की गई है."- डॉ निलेश रामचंद्र, जिलाधिकारी

"चुनाव बूथ की तर्ज पर टीकाकरण कक्ष बनाया गया है. छपरा में तीन जगह ड्राई रन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. यह मात्र पूर्वाभ्यास है. वैसे हम लोग पूरी तैयारी कर चुके हैं. बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा. टीका देने के बाद अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो इससे निपटने के लिए विशेष टीम उपलब्ध रहेगी. एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने का व्यक्ति को उपचार के लिए बड़े अस्पताल तक ले जाया जा सके."- डॉ मनोज झा, सिविल सर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.