छपरा: 10 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज में काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धूरत सयाली सांवलाराम के नेतृत्व में मतदान कर्मियों ने मतगणना स्थल पर सुबह 8:00 बजे से मतगणना का काम शुरू किया था. यह काम रात 8:00 बजे से भी ज्यादा समय तक लगातार चलता रहा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूर्त सयाली सांवलाराम लगातार इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर डटे रहे. इसके साथ ही पल-पल के अपडेट की जानकारी ले रहे थे. वहीं पुलिस की काफी संख्या में बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. मुफस्सिल थाने से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती थी और इसके साथ ही मतगणना स्थल से काफी पहले ही लोगों के वाहनों की पार्किंग करा दी गई थी.
विजयी प्रत्याशियों को दिया गया प्रमाण पत्र
मुख्य भवन जहां मतगणना हो रही थी, वहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के और एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई थी. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पास की जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था. इसके साथ ही समर्थकों को भी इंजीनियरिंग कॉलेज से काफी दूर ही रखा गया था, जिससे हंगामा न हो सके. इसके साथ ही पूरे इंजीनियरिग कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई थी. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार मतगणना स्थल पर तलाशी का काम कर रही थी. इस दौरान मतगणना स्थल पर सामान प्रेक्षक के साथ ही मतगणना प्रेक्षक और जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहें. वहीं मतगणना के बाद प्रत्याशियों को विजयी होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया.