सारण: जिले के बनियापुर के धवरी में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना वारियर्स रात दिन ड्यूटी में लगे रहें. महामारी के इस दौर में ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं को सम्मानित किया गया. स्थानीय लोगों ने सीओ स्वामीनाथ राम और थानाध्यक्ष संजय प्रसाद को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अपनी जान दांव पर लगाकर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सेवा प्रशंसनीय है. ये योद्धा हम सब को बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाले हुए हैं. ये लोग देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं. उनके प्रयास से ही हम लोग सुरक्षित हैं. हमें इन योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है. शिक्षक संघ के नेता इंद्रजीत महतो ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन समय पर सतर्क नहीं होता, तो बनियापुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता था.
'सोशल डिस्टेंस का पालन करें'
कोरोना वारियर्स के सम्मान कार्यक्रम के दौरान अनुपमा देवी ने अथितियों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले इसका प्रयोग जरूर करें. वहीं, सीओ ने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ. इसलिए एहतियात बरतते हुए नियमों का पालन करें. जहां तक सम्भव हो डिस्टेंस का पालन करें.