सारण: लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर में मंगलवार को छपरा-हाजीपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरु हुआ. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मधुकोन कंपनी ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया.
बता दें कि उक्त सड़क को लेकर बाकरपुर में मुआवजा राशि के पेंच को लेकर ग्रामीण लम्बे समय से निर्माण कार्य को लेकर विरोध कर रहे थे. जिसके कारण इस जगह सड़क का निर्माण कार्य ठप्प हो गया था. इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही उन्हें एक नया रास्ता भी मिल जाएगा.
एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा होने के करीब
बता दें कि छपरा-हाजीपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा होने के करीब है. वहीं इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से लोग यहां से सीधे सितलपुर तक फोर लेन के सहारे जा सकेंगे. वहीं दूसरी ओर दिघवारा के हराजी से लेकर छपरा तक भी निर्माणाधीन सड़क का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है.