सारण: छपरा में बिहार के पहले डबल जेकर पुल का निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के कारण पुल के निर्माण कार्य बाधित हो चुका था. लॉकडाउन में वर्कर नहीं होने के कारण काम बंद पड़ा था. लेकिन अब पुल का काम 6 तारीख से शुरू हो चुका है. बता दें कि इस पुल निर्माण नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से की जा रही है.
यह डबल डेकर पुल छ्परा के एक छोर भिखारी ठाकुर चौक के पास स्थित पुलिस लाइन से शुरु होकर गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड के पास खत्म होती है. करीब तीन किमी लम्बे इस पुल के निर्मांण के लिए इस समय काफी लोगों को कठिनाइयों का सामाना करना पड़ रहा है. शुरुआती दौर में यह पुल पुलिस लाइन गेट से लेकर गांधी चौक के बीच में महज पिलरों का निर्माण कर चल रहा था. ताकि लोग अन्य रास्तों के सहारे अपना काम कर सके. लेकिन अब पुल का निर्माण घनी आबादी वाले सड़कों पर शुरू हो चुका है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
बिहार का पहला डबल डेकर पुल
बता दें कि बिहार सरकार के की ओर से लगभग दो साल पहले छ्परा मे बिहार के पहले डबल डेकर पुल निर्माण कार्य शुरु हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस पुल के निर्माण कार्य का शुरुआत की गई थी. उस समय बिहार में राजद और जनता दल यू के साथ गठबंधन की सरकार थी. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री हुआ करते थे और राजद ने इस पुल का श्रेय खुद लेने के लिये इस प्रोजेक्ट का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनन फानन में करवाया था.