छपराः बिहार के सारण से एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एसबीआई बैंक में पेंशन निकलवाने गए एक युवक (Constable Misbehave with Youth In Chapra) के साथ वहां तैनात सिपाही ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिस के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में डबल मर्डर: कोसी नदी में मिली वार्ड पार्षद के 2 बेटों की लाश, ससुराल के लिए निकला था एक भाई
पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरलः जहां एक तरफ एसपी पुलिस सप्ताह मना कर लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का दावा करते हैं, वहीं सारण की ही पुलिस आम लोगों के साथ गाली गलौज और उन्हें मारपीट कर दबंगई दिखाती है. सारण पुलिस की ये दोहरी नीति जनता के सामने आ गई है? मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र (Bhagwan Bazar Police Station) के गुदरी एसबीआई बैंक का है. जहां एक युवक अपने मित्र के साथ मित्र की दादी का पेंशन निकलवाने पहुंचा था. युवक अपने वाहन पर बैठा उसके आने का इंतजार कर रहा था.
पुलिसकर्मी ने किया गाली गलौजः इसी बीच दो पुलिसकर्मी उस युवक को चोर बताकर बुरी-बुरी गाली देने लगे. जब युवक ने विरोध किया तो पुलिस ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान युवक ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पर संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए.
ये भी पढ़ें: अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश
"मामला संज्ञान में आया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. किसी भी पुलिस कर्मियों को ये अधिकार नहीं है कि आम लोगों से इस तरह का व्यवहार करे. उस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई जरूर होगी. पूर्व में भी इस तरह की बात आई है तो कार्रवाई की गई है. पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए है. दबंगई के लिए नहीं"- संतोष कुमार, एसपी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP