ETV Bharat / state

किसानों के लिए जन आंदोलन की तैयारी कर रही कांग्रेस, पटना में होगा ऐलान: भक्त चरण दास

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. किसान विरोधी सरकार का हम खुलकर विरोध करते हैं. हम हमेशा किसानों के साथ रहे हैं. हम किसानों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, प्रखंड-प्रखंड पैदल मार्च कर रहे हैं. किसानों के लिए एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी चल रही है.

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:04 PM IST

Bihar incharge of Congress Bhakta Charan Das
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास

छपरा: कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी सड़क पर उतरी है. इसके साथ ही पार्टी जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसका ऐलान पटना में होगा.

छपरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. किसान विरोधी सरकार का हम खुलकर विरोध करते हैं. हम हमेशा किसानों के साथ रहे हैं. सरकार किसानों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. यह कतई जायज नहीं है.

देखें वीडियो

कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव-गांव तक कर रहे पैदल मार्च
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा "हम किसानों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, प्रखंड-प्रखंड पैदल मार्च कर रहे हैं. किसानों के लिए एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी चल रही है. हमने महात्मा गांधी की कर्मभूमि (चंपारण) से यह यात्रा शुरू की है. कई जिला होते हुए हम छपरा पहुंचे हैं. इसके बाद हम आगे अपनी यात्रा की समाप्ति पर पटना पहुंचेंगे और वहां से एक बड़े जन आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उदासीन और दिशाहीन है केंद्रीय बजट, बढ़ेगी महंगाई: अजीत शर्मा

सरकार ने पूंजीपतियों के साथ किया है गुप्त समझौता
"केंद्र में किसान विरोधी सरकार है. वह लगातार किसानों पर जुल्म और अत्याचार कर रही है. सरकार ने जरूर पूंजीपतियों के साथ कोई गुप्त समझौता किया है, जिसके चलते वह किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं ले रही है. लाल किले पर तिरंगा झंडा को छोड़कर अन्य झंडा लगाने वाले को सरकार क्यों बचा रही है? उन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सरकार निर्दोष किसानों पर कार्रवाई कर रही है, यह ठीक नहीं है."- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

छपरा: कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी सड़क पर उतरी है. इसके साथ ही पार्टी जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसका ऐलान पटना में होगा.

छपरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. किसान विरोधी सरकार का हम खुलकर विरोध करते हैं. हम हमेशा किसानों के साथ रहे हैं. सरकार किसानों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. यह कतई जायज नहीं है.

देखें वीडियो

कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव-गांव तक कर रहे पैदल मार्च
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा "हम किसानों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, प्रखंड-प्रखंड पैदल मार्च कर रहे हैं. किसानों के लिए एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी चल रही है. हमने महात्मा गांधी की कर्मभूमि (चंपारण) से यह यात्रा शुरू की है. कई जिला होते हुए हम छपरा पहुंचे हैं. इसके बाद हम आगे अपनी यात्रा की समाप्ति पर पटना पहुंचेंगे और वहां से एक बड़े जन आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उदासीन और दिशाहीन है केंद्रीय बजट, बढ़ेगी महंगाई: अजीत शर्मा

सरकार ने पूंजीपतियों के साथ किया है गुप्त समझौता
"केंद्र में किसान विरोधी सरकार है. वह लगातार किसानों पर जुल्म और अत्याचार कर रही है. सरकार ने जरूर पूंजीपतियों के साथ कोई गुप्त समझौता किया है, जिसके चलते वह किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं ले रही है. लाल किले पर तिरंगा झंडा को छोड़कर अन्य झंडा लगाने वाले को सरकार क्यों बचा रही है? उन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सरकार निर्दोष किसानों पर कार्रवाई कर रही है, यह ठीक नहीं है."- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.