ETV Bharat / state

सारण में महादलित परिवारों ने कहा- टीका लेंगे तो मर जाएंगे, बैरंग लौटी 'वैक्सीन एक्सप्रेस'

सारण के महादलित टोले के एक भी व्यक्ति ने अब तक कोरोना का टीका (Corona Vaccine) नहीं लगवाया है. इसके पीछे वजह डर है. दरअसल ग्रामीणों का मानना है कि वैक्सीन लेने से लोग मर जाते हैं, इसलिए वो कोरोना का टीका नहीं ले रहे हैं.

villagers not taken covid-19 vaccine
villagers not taken covid-19 vaccine
author img

By

Published : May 29, 2021, 2:07 PM IST

सारणः कोरोना महामारी(Corona Epidemic) को लेकर एक तरफ हर देशवासी को कोविड-19 वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) देने की जद्दोजहद की जा रही है, वहीं जिले के मशरक पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 के महादलित टोले के दलित परिवारों ने वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया. लोगों ने कहा कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. वैक्सीन लेने से उनकी मौत हो जाएगी. वहीं इसके बाद 'वैक्सीन एक्सप्रेस' बिना टीका लगाए वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, डफली बजाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सरपंच

200 लोगों को लगाना था वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह शिविर आयोजित करके कोविड टीकाकरण(Covid Vaccination) करने में जुटी. वहीं जिले के डीएम ने कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस की शुरूआत की है. इसी क्रम में मशरक पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 के महादलित टोले में 200 लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ गाड़ी पहुंची थी, लेकिन लोगों के मना करने के बाद वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन का खौफ: शेरपुर गांव के लोग नहीं लगवा रहे टीका, कहा- 'वैक्सीन लेने से मर जाएंगे'

स्वास्थ्यकर्मी करते रहे इंतजार
पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि वैक्सीन एक्सप्रेस महादलित टोला पहुंचकर घंटों खड़ी रही. स्वास्थ्यकर्मी घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन लोग वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद पर अड़े रहे. आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्र और अन्य अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद भी वे नहीं माने. ग्रामीण एक ही राग अलापते रहे कि वैक्सीन लेने से लोगों की मौत हो जाती है. कुल मिलाकर कहें तो अभी समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम में जी रहा है. वैसे लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.

सारणः कोरोना महामारी(Corona Epidemic) को लेकर एक तरफ हर देशवासी को कोविड-19 वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) देने की जद्दोजहद की जा रही है, वहीं जिले के मशरक पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 के महादलित टोले के दलित परिवारों ने वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया. लोगों ने कहा कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. वैक्सीन लेने से उनकी मौत हो जाएगी. वहीं इसके बाद 'वैक्सीन एक्सप्रेस' बिना टीका लगाए वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, डफली बजाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सरपंच

200 लोगों को लगाना था वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह शिविर आयोजित करके कोविड टीकाकरण(Covid Vaccination) करने में जुटी. वहीं जिले के डीएम ने कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस की शुरूआत की है. इसी क्रम में मशरक पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 के महादलित टोले में 200 लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ गाड़ी पहुंची थी, लेकिन लोगों के मना करने के बाद वापस लौट गई.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन का खौफ: शेरपुर गांव के लोग नहीं लगवा रहे टीका, कहा- 'वैक्सीन लेने से मर जाएंगे'

स्वास्थ्यकर्मी करते रहे इंतजार
पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि वैक्सीन एक्सप्रेस महादलित टोला पहुंचकर घंटों खड़ी रही. स्वास्थ्यकर्मी घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन लोग वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद पर अड़े रहे. आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्र और अन्य अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद भी वे नहीं माने. ग्रामीण एक ही राग अलापते रहे कि वैक्सीन लेने से लोगों की मौत हो जाती है. कुल मिलाकर कहें तो अभी समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम में जी रहा है. वैसे लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.