छपरा: सारण के लोगों के लिए खुशखबरी है, अब लोगों को गैस सिलेंडर के लिए लंबी कतार में घंटों धक्के नहीं खाने होंगे और ना ही सिलेंडर के लिए घर के बाहर हॉकर का रास्ता देखना होगा. दरअसल छपरा में पीएनजी और सीएनजी गैस फिलींग के निर्माण का शिलान्यास हुआ.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर, राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा
यह सुविधाएं मिलेंगी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली से पीएनजी और सीएनजी गैस फिलींग स्टेशन का शिलान्यास किया. इसके निर्माण से सारण के हर किचन में पाइप लाइन के जरिए गैस मिलेगी. वहीं वाहनों के लिए भी सीएनजी की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिये कार्य की शुरूआत हो चुकी है. इसके निर्माण में लगभग तीन साल का समय लगेगा.
जेवर बेच बनवाई 'इज्जत घर', महिलाओं के लिए बनीं रोल मॉडल
विकास का श्रेय मोदी-नीतीश को
छपरा में राजीव प्रताप रूडी की अगुवाई में यह कार्यक्रम रखा गया. जिसमें फोन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधित किया. इस दौरान रूडी ने कहा कि बिहार के लिये जो भी विकास कार्य हो रहे हैं. उसका सारा श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
'ट्रैक्टर लेडी' ने बदली गांव की तस्वीर, 250 से ज्यादा महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज
सांसद ने कहा कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है, और छपरा में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिघवारा-दानापुर में बन रहा नया पुल छपरा के लोगों के लिये मील का पत्थर साबित होगा. इससे छपरा से पटना पहुंचने में मात्र 45 मिनट का समय लगेगा.