सारण(पानापुर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया एवं इस कार्य में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
'बाढ़ को लेकर सरकार सजग'
उन्होंने बताया कि सारण और गोपालगंज के बीच स्थित सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों को समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग करायी जाएगी एवं आने वाले समय में तटबंध के चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य भी कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ से हर साल होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से सारण तटबंध के किनारे स्थित करचोलिया गांव पहुंचे एवं वहां से गाड़ी से सारण तटबंध पहुंचे. मुख्यमंत्री दस मिनट तक पैदल ही सारण तटबंध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री की आगवानी के लिए महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह और जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित जदयू और भाजपा के कई नेता मौजूद थे.