ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल - सारण न्यूज

छपरा में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए, दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों बीच हिंसक झड़प
मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों बीच हिंसक झड़प
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:36 AM IST

छपरा: बिहार के सारण जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद हुई हिंसा में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. यह घटना जलालपुर प्रखंड के बेलकुंडा गांव (Belconda Village of Jalalpur Block in Saran) में हुई हैं जिसमें दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. आधा दर्ज लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी का जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Jalalpur CHC) में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA

दो मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट में बेलकुंडा गांव के रहने वाले धुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ,मनोज सिंह, अरुण सिंह सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन का इलाज जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस

दोनों प्रत्याशियों के बीच फायरिंग की भी बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है. वहीं, जलालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और इस घटना की जानकारी होने पर सारण एसपी संतोष कुमार स्वयं जलालपुर थाना पहुंचे और स्थिति की समीक्षा करते हुए दोनों पक्षों पर कार्रवाई का आदेश दिया.

वहीं, जलालपुर थाने में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और फायरिंग करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस ने फायरिंग के मामले से इनकार किया है. फिलहाल घायलों का इलाज जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के घर पहुंचे पप्पू यादव, ओसामा को गले लगाकर रो पड़े, बोले- 'आज गम.. पीड़ा.. दुख में हूं'

ये भी पढ़ें- सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'

छपरा: बिहार के सारण जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद हुई हिंसा में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. यह घटना जलालपुर प्रखंड के बेलकुंडा गांव (Belconda Village of Jalalpur Block in Saran) में हुई हैं जिसमें दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. आधा दर्ज लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी का जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Jalalpur CHC) में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA

दो मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट में बेलकुंडा गांव के रहने वाले धुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ,मनोज सिंह, अरुण सिंह सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन का इलाज जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस

दोनों प्रत्याशियों के बीच फायरिंग की भी बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है. वहीं, जलालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और इस घटना की जानकारी होने पर सारण एसपी संतोष कुमार स्वयं जलालपुर थाना पहुंचे और स्थिति की समीक्षा करते हुए दोनों पक्षों पर कार्रवाई का आदेश दिया.

वहीं, जलालपुर थाने में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और फायरिंग करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस ने फायरिंग के मामले से इनकार किया है. फिलहाल घायलों का इलाज जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के घर पहुंचे पप्पू यादव, ओसामा को गले लगाकर रो पड़े, बोले- 'आज गम.. पीड़ा.. दुख में हूं'

ये भी पढ़ें- सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.