एकमा: सिविल सर्जन डॉक्टर जे. पी. सुकुमार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे. दोनों स्थानों पर अव्यवस्था और चिकित्सकों की गैरमौजूदगी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता रजिस्टर इत्यादि की भी जांच की. उन्होंने बताया कि इस दौरान डॉ. पंकज कुमार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: हत्याकांड का फरार अपराधी सहयोगी के साथ गिरफ्तार, लोडेड देसी कट्टा और कारतूस बरामद
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर पर लटका था ताला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने एकमा प्रखंड के मोहम्मद नाथ के मठ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने ताला लटका पाया. जिसके बाद वहां पर पदस्थापित दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. सिविल सर्जन ने कहा कि यहां पर दो चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार भारद्वाज तथा एक आयुष चिकित्सक राजीव कुमार यादव पदस्थापित हैं. दोनों अनुपस्थित पाए गए.
इसे भी पढ़ें: सारण में मनाया गया पंडित महेंद्र मिश्र का 136 वीं जयंती
चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को पत्र
सिविल सर्जन ने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध हैं. यहां पर 24 घंटे मरीजों को सेवा देनी है लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही से यह अस्पताल बंद पाया गया. उन्होंने कहा कि दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिखा जाएगा. जांच के दौरान सीएस ने पाया कि डॉक्टर उत्कर्ष भारद्वाज पटना के रुबन अस्पताल में कार्यरत हैं. इसके साथ ही वह अपना निजी क्लीनिक भी चलाते हैं. वही डॉ. राजीव कुमार यादव कभी-कभार ही अस्पताल आते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.