सारण(बनियापुर): लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को बनियापुर के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ जो धरातल पर दिखता हो. नीतीश कुमार सात निश्चय में वादा करते हैं कि बिहार में बहुत सारे विकास हुए हैं और भ्रष्टाचार से बिहार को मुक्त कर दिया. लेकिन आम जनता अब भी इससे नहीं उबरी है. उन्होंने खुले मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचारी की जगह जेल में है. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन मिला तो भ्रष्टाचार फैलाने और उसकी सह देने वालों को जेल भेजा जायेगा.
‘बिहार में एक ही जाति, गरीबी’
सभा को सम्बोधित करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में एक ही जाति है जिसका नाम गरीबी है. जिसपर किसी का ध्यान नहीं है. आज हर राज्य विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं, बिहार में विकास का पैमाना नलजल और नली गली योजना बता जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है. चिराग ने वर्तमान सरकार की कमियां गिनाई और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे राज्य हैं, जो आजादी के बाद बदल गए हैं. लेकिन बिहार ही ऐसा राज्य है जहां चकाचौंध दिखाई नहीं देती. युवा रोजगार के लिए दर दर की खाक छान रहा है. किसान ऋण से दबा है और शिक्षा की स्थिति बदत्तर है. फिर भी विकास पुरुष बन कुछ लोग झूंठे आंकड़े प्रस्तुत कर चेहरा चमकने में लगे हैं.
'सीता माता के मंदिर का होगा निर्माण'
चिराग पासवान ने कहा कि बिहारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली, राजस्थान, कोटा आदि जगह पर जाना पड़ता है. वहीं, मुख्यमंत्री चाहते तो यहां के छात्र छात्राओं के लिए बिहार में बेहतर व्यवस्था दी जा सकती है. उन्होंने लोजपा के प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. साथ ही कहा कि राज्य की समुचित विकास के लिए झूठे वादे नहीं बल्कि ईमानदारी से योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है. तारकेश्वर सिंह एक ईमानदार छवि के प्रत्याशी हैं. चिराग ने कहा कि हमे प्रथम शिक्षा हमारी माता से ही मिलती है. बिहार ऐतिहासिक धरोहरों से भरा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण हो रहा है. उसी मॉडल पर मां सीता का मंदिर भी बिहार में बनवाया जाएगा.