ETV Bharat / state

Chapra News: गरखा में चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज रामगढ़ा गरखा में चौहरमल महोत्सव एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया. चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजद-जदयू पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान, सांसद
चिराग पासवान, सांसद
author img

By

Published : May 1, 2023, 4:31 PM IST

चिराग पासवान, सांसद.

छपरा (सारण): लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज सोमवार को रामगढ़ा गरखा पहुंचे. वहां चौहरमल महोत्सव एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के नाम पर लाखों करोड़ों बिहार सरकार खर्च कर रही है लेकिन आज भी शिक्षक की बुनियादी सुविधाओं में कोई खास तरक्की नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'एनडीए और महागठबंधन जनता को दाना डाल रहे' - जीतन राम मांझी

"बिहार के गांव में स्कूल नहीं है, स्कूल है तो शिक्षक नहीं है और दोनों हैं तो बच्चे नहीं आ रहे हैं. बिहार के सरकारी स्कूल आरामगाह बनकर रह गए हैं. बिहार में पलायन जैसी बड़ी समस्या को नहीं रोक पाए. ऐसे में बिहार कितना तरक्की किया है और आगे क्या कर पाएगा यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है"- चिराग पासवान, सांसद

बिहार अभी पिछड़ा राज्य है: चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के बाहर के राज्यों में जब बात होती है तो मेट्रो ट्रेन की बात होती है बुलेट ट्रेन की बात होती है. आईटी सेक्टर की बात होती है लेकिन जब बिहार की बात होती है तो कहा जाता है कि मेरे यहां ट्रांसफार्मर कैसे लगेगा. अभी भी बिहार अन्य राज्यों की अपेक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है. इस पिछड़ापन के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार दोषी है.

बिहार में पलायन बड़ी समस्याः उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं आज तक राज्य को विकसित राज्य नहीं बना पाए. बिहार में पलायन जैसी बड़ी समस्या को नहीं रोक पाए. ऐसे में बिहार कितना तरक्की किया है और आगे क्या कर पाएगा यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है. राजद और जदयू मिलकर केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में मशगूल हैं. जनता की भलाई से कुछ कोई भी मतलब नहीं है.


चिराग पासवान, सांसद.

छपरा (सारण): लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज सोमवार को रामगढ़ा गरखा पहुंचे. वहां चौहरमल महोत्सव एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के नाम पर लाखों करोड़ों बिहार सरकार खर्च कर रही है लेकिन आज भी शिक्षक की बुनियादी सुविधाओं में कोई खास तरक्की नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'एनडीए और महागठबंधन जनता को दाना डाल रहे' - जीतन राम मांझी

"बिहार के गांव में स्कूल नहीं है, स्कूल है तो शिक्षक नहीं है और दोनों हैं तो बच्चे नहीं आ रहे हैं. बिहार के सरकारी स्कूल आरामगाह बनकर रह गए हैं. बिहार में पलायन जैसी बड़ी समस्या को नहीं रोक पाए. ऐसे में बिहार कितना तरक्की किया है और आगे क्या कर पाएगा यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है"- चिराग पासवान, सांसद

बिहार अभी पिछड़ा राज्य है: चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के बाहर के राज्यों में जब बात होती है तो मेट्रो ट्रेन की बात होती है बुलेट ट्रेन की बात होती है. आईटी सेक्टर की बात होती है लेकिन जब बिहार की बात होती है तो कहा जाता है कि मेरे यहां ट्रांसफार्मर कैसे लगेगा. अभी भी बिहार अन्य राज्यों की अपेक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है. इस पिछड़ापन के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार दोषी है.

बिहार में पलायन बड़ी समस्याः उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं आज तक राज्य को विकसित राज्य नहीं बना पाए. बिहार में पलायन जैसी बड़ी समस्या को नहीं रोक पाए. ऐसे में बिहार कितना तरक्की किया है और आगे क्या कर पाएगा यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है. राजद और जदयू मिलकर केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में मशगूल हैं. जनता की भलाई से कुछ कोई भी मतलब नहीं है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.