छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में बुधवार को दो सगी बहनें ठनका की चपेट में आ गयी. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. दूसरी बच्ची का छपरा सदर अस्पताल इलाज चल रहा है. छपरा जिले में 2 दिन में यह दूसरी घटना है जब वज्रपात की घटना में एक ही घर के दो व्यक्तियों की मौत हुई है. गौरतलब है कि इसके पहले मंगलवार देर शाम एक पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत वज्रपात की वजह से हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः Lightning in Chapra: वज्रपात के कारण पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा
क्या है मामला: मांझी प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत के श्रीराम पुर निवासी नसीम अंसारी की पुत्री शमा परवीन और उसकी बहन आफरीन परवीन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी. इस घटना में जख्मी दोनों बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. शमा परवीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. आफरीन परवीन को घायल अवस्था में एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बकरी लाने खेत गयी थी दोनों बहनें: बताया जा रहा है कि खेत में बकरी को घास खाने के लिए बांधा गया था. बारिश शुरू हो जाने के बाद शमा परवीन और आफरीन परवीन दोनों बकरी को लाने खेत में गई, उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शमा परवीन के साथ-साथ दो बकरी की मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन को रो रोकर बुरा हाल था.