छपरा: बिहार के छपरा जिले में शतरंज संघ के तत्वावधान में योगिनिया कोठी के पास स्थित गाइडलाइन केमिस्ट्री क्लासेस में 29वीं जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का (Chess Competition In Chapra) आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सारण जिले के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने (50 Players Participated From Saran) हिस्सा लिया. सारण शतरंज प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में अंडर 19 राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 6 मार्च से, देशभर से 55 टीमें लेंगी हिस्सा
सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि, सारण जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चार चयनित खिलाड़ी आगामी बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम ने इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि, पहले स्थान पर जैफ हुसैन, दूसरे स्थान पर सागर कुमार, तीसरे पर प्रेम कुमार, चौथे स्थान पर आकाश कुमार, पांचवे स्थान पर फरहान रजा ने रहे हैं.
सारण जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा, प्रो.अरविंद्र कुमार गिरि ( माझी इंटर कॉलेज), जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव राज शेखर, एफ.एस.डी ट्रस्ट के अध्यक्ष राम बाबू उपस्थित थे. प्रतियोगिता में धन्यवाद ज्ञापन आदित्य नंदन ने किया और निर्णायक के भूमिका में रणधीर कुमार थे.
ये भी पढ़ें- पंक्चर बनाकर गुजर-बसर कर रहा इंटरनेशनल खिलाड़ी, बिहार सरकार दे रही सिर्फ 'भरोसा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP