ETV Bharat / state

छपरा स्टेशन पर चेकिंग अभियान तेज, तस्करों पर पुलिस की नजर

छपरा स्टेशन पर चुनाव को लेकर डॉग स्क्वायड से चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी पर भी नजर रख रही है.

chapra
चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:06 PM IST

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही रेल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण सहित सभी स्टेशनों पर विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. हालांकि ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण कुछ विशेष ट्रेनें ही चल रही हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

विशेष चेकिंग अभियान
इसी क्रम में छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों सहित कई स्टेशनों पर आरपीएफ के डॉग स्क्वायड से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. छपरा कचहरी स्टेशन पर आरपीएफ के स्वान दस्ते ने सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन परिसर स्टेशन बिल्डिंग प्लेटफार्म और आरक्षण काउंटर पर यह अभियान चलाया. स्वान दस्ते ने इन सभी जगहों पर गहन छानबीन की.

अधिकांश स्टेशनों पर सन्नाटा
छपरा कचहरी जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में चलाए गए इस अभियान में दोनों सुरक्षा बलों के दर्जनों जवान शामिल थे. हालांकि ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं होने के कारण अधिकांशत स्टेशनों पर सन्नाटा ही है. इसके बावजूद भी रेल प्रशासन पूरी तरह से विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में है. वहीं अवैध रूप से शराब की तस्करी और अवैध राशि लेकर चलने वालों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है.

क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी?
छपरा कचहरी आरपीएफ प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि हम लगातार मुस्तैद हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारा यह प्रयास रहेगा कि स्टेशन परिसर में कोई भी अवांछित घटना या तत्व ना आए. इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी को लेकर भी काफी सतर्क है.

शराब की तस्करी पर नजर
संजय पांडे ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर विशेष नजर है. इसके साथ ही अवैध रूप से कैश लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाई जा रही है. प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है.

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही रेल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण सहित सभी स्टेशनों पर विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. हालांकि ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण कुछ विशेष ट्रेनें ही चल रही हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

विशेष चेकिंग अभियान
इसी क्रम में छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों सहित कई स्टेशनों पर आरपीएफ के डॉग स्क्वायड से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. छपरा कचहरी स्टेशन पर आरपीएफ के स्वान दस्ते ने सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन परिसर स्टेशन बिल्डिंग प्लेटफार्म और आरक्षण काउंटर पर यह अभियान चलाया. स्वान दस्ते ने इन सभी जगहों पर गहन छानबीन की.

अधिकांश स्टेशनों पर सन्नाटा
छपरा कचहरी जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में चलाए गए इस अभियान में दोनों सुरक्षा बलों के दर्जनों जवान शामिल थे. हालांकि ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं होने के कारण अधिकांशत स्टेशनों पर सन्नाटा ही है. इसके बावजूद भी रेल प्रशासन पूरी तरह से विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में है. वहीं अवैध रूप से शराब की तस्करी और अवैध राशि लेकर चलने वालों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है.

क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी?
छपरा कचहरी आरपीएफ प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि हम लगातार मुस्तैद हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारा यह प्रयास रहेगा कि स्टेशन परिसर में कोई भी अवांछित घटना या तत्व ना आए. इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी को लेकर भी काफी सतर्क है.

शराब की तस्करी पर नजर
संजय पांडे ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर विशेष नजर है. इसके साथ ही अवैध रूप से कैश लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाई जा रही है. प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.