ETV Bharat / state

छपरा: लॉकडाउन पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी - कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन

लॉकडाउन को सख्ती के साथ अनुपालन कराने के लिए छपरा एसपी स्वयं सड़कों पर उतरे और थानाध्यक्षों को लेकर मोटरसाइकिल दस्ता के साथ-साथ विभन्न जगहों का निरीक्षण किया.

लॉकडाउन पालन कराने के लिए एसपी सड़कों पर उतरे
लॉकडाउन पालन कराने के लिए एसपी सड़कों पर उतरे
author img

By

Published : May 7, 2021, 3:08 PM IST

छपरा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया है. और इस लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सड़कों पर उतर कर लोगों को सतर्कता बरतने और अपने घरों में रहने के लिए बराबर अपील कर रहे हैं. छपरा में भी लॉकडाउन को सख्ती के साथ अनुपालन करवाने के लिए एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु भगवान बाजार एवं नगर थानाध्यक्षों को लेकर मोटरसाइकिल दस्ता के साथ भिन्न-भिन्न जगहों का मुआयना किया गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: CM नीतीश ने VC के माध्यम से की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
कोरोना से बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया, ताकि सुबह में 7:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रभावकारी रूप से किन-किन जगहों पर और सख्ती बरतने की आवश्यकता है. वैसे स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया. उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. एवं कोविड केयर सेन्टर में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को डॉक्टरों/स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा तथा कोविड सेंटर में अनावश्यक लोगों की भीड़ नहीं लगे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- पटना: बेवजह सड़क पर निकलेंगे तो करना होगा उठक-बैठक, घरों में रहें सुरक्षित
मास्क पहनने की अपील
'सभी जिलावासियों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों में ही रहें, केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें. मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो गज की दूरी रखें, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. आपके सहयोग से हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से डटकर लड़ेंगे.' : संतोष कुमार, एसपी

छपरा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया है. और इस लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सड़कों पर उतर कर लोगों को सतर्कता बरतने और अपने घरों में रहने के लिए बराबर अपील कर रहे हैं. छपरा में भी लॉकडाउन को सख्ती के साथ अनुपालन करवाने के लिए एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु भगवान बाजार एवं नगर थानाध्यक्षों को लेकर मोटरसाइकिल दस्ता के साथ भिन्न-भिन्न जगहों का मुआयना किया गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: CM नीतीश ने VC के माध्यम से की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
कोरोना से बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया, ताकि सुबह में 7:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रभावकारी रूप से किन-किन जगहों पर और सख्ती बरतने की आवश्यकता है. वैसे स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया. उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. एवं कोविड केयर सेन्टर में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को डॉक्टरों/स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा तथा कोविड सेंटर में अनावश्यक लोगों की भीड़ नहीं लगे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- पटना: बेवजह सड़क पर निकलेंगे तो करना होगा उठक-बैठक, घरों में रहें सुरक्षित
मास्क पहनने की अपील
'सभी जिलावासियों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों में ही रहें, केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें. मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो गज की दूरी रखें, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. आपके सहयोग से हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से डटकर लड़ेंगे.' : संतोष कुमार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.