सारण : छपरा पुलिस ( Chapra Police ) ने बड़े अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधी समेत गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, दो देसी कट्टा के साथ भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थाना क्षेत्र के परसुरामपुर में छापेमारी कर ये कार्रवाई की गई .
ये भी पढ़ें : छपराः अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, अर्धनग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला शव
डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार की नेतृत्व में छापेमारी की गई. इन अपराध कर्मियों के पास से एक मैगजीन लगा लोडेड पिस्तौल छह गोली के साथ, दो देसी लोडेड कट्टा, 315 बोर का 11 गोली, 4 मोबाइल, एक मारुति कार, एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है. कुख्यात अपराधी तरुण राय एवं राजू नट समेत 6 अपराध कर्मी शामिल है.
सूचना पर की गई कार्रवाई
एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि तरुण राय एक हत्याकांड के मामले में 10 वर्ष की सजा काटकर भागलपुर जेल से बाहर आया है. बाहर आते ही अपने गिरोह के साथ डकैती व हत्या करने की योजना बनाने के लिए लाल मोहन राय के घर पर वाहन व मोटरसाइकिल के साथ जुटे हुए थे. उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस दरियापुर थाने को सूचित किया. सूचना सही पाने के बाद छापेमारी की गई. जिसमें 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए
'गिरफ्तार अपराधी राजू नट पर एक सब इंस्पेक्टर की हत्या करने का आरोप है. अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री है. जिले के दरियापुर, परसा, भगवान बाजार थाने में कई कांडों में नामजद अभियुक्त है. वही राजू नट का भी अपराधिक इतिहास है. दरियापुर थाने में इसके विरुद्ध कांड दर्ज है.' - अंजनी कुमार, एसडीपीओ