ETV Bharat / state

चंद्रिका राय ने JDU में जाने के दिए संकेत, कहा- राजद से हूं नाराज

राजद से नाराजगी के सवाल पर चंद्रिका राय ने क्लियर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लोग ही खुलेआम विरोध कर रहे थे. इस बात को पार्टी मीटिंग में भी रखा था. मुझे विरोध करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था. इतने महीने बाद भी मामले में पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से मैं पार्टी से अलग हूं. और आगे भी रहूंगा.

सारण
सारण
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:52 PM IST

सारण: परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पार्टी और प्रत्याशी चुनावी मूड में हैं. हम भी लोगों से मिलकर जनसंपर्क के माध्यम से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. खुद की जीत को लेकर आश्वस्त चंद्रिका राय ने कहा कि हालांकि मुझे ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है. जितना काम मैने किया है. लोग मुझे छोड़कर दूसरे के बारे में सोच भी नहीं सकते.

सारण
परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय

राजद से नाराजगी के सवाल पर चंद्रिका राय ने क्लियर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लोग ही खुलेआम विरोध कर रहे थे. इस बात को मैनें पार्टी मीटिंग में भी रखा था. मुझे विरोध करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था. इतने महीने बाद भी मामले में पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से मैं पार्टी से अलग हूं. और आगे भी रहूंगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लालू परिवार के काफी करीबी रहे हैं चंद्रिका राय
चंद्रिका राय ने मई 2018 में अपनी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से की थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच मनमुटाव हो गया. तेज प्रताप ने नवंबर 2018 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. इसके बाद राबड़ी आवास में हुए जबरदस्त फैमिली ड्रामे के बाद ऐश्वर्या अपने पिता के घर आ गईं और सास राबड़ी देवी पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया था.

कौन हैं चंद्रिका राय?
चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे हैं. चंद्रिका लालू-राबड़ी सरकार में और महागठबंधन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. अभी परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में सारण सीट से चुनाव लड़ा और हार गए थे.

सारण: परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पार्टी और प्रत्याशी चुनावी मूड में हैं. हम भी लोगों से मिलकर जनसंपर्क के माध्यम से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. खुद की जीत को लेकर आश्वस्त चंद्रिका राय ने कहा कि हालांकि मुझे ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है. जितना काम मैने किया है. लोग मुझे छोड़कर दूसरे के बारे में सोच भी नहीं सकते.

सारण
परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय

राजद से नाराजगी के सवाल पर चंद्रिका राय ने क्लियर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लोग ही खुलेआम विरोध कर रहे थे. इस बात को मैनें पार्टी मीटिंग में भी रखा था. मुझे विरोध करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था. इतने महीने बाद भी मामले में पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से मैं पार्टी से अलग हूं. और आगे भी रहूंगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लालू परिवार के काफी करीबी रहे हैं चंद्रिका राय
चंद्रिका राय ने मई 2018 में अपनी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से की थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच मनमुटाव हो गया. तेज प्रताप ने नवंबर 2018 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. इसके बाद राबड़ी आवास में हुए जबरदस्त फैमिली ड्रामे के बाद ऐश्वर्या अपने पिता के घर आ गईं और सास राबड़ी देवी पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया था.

कौन हैं चंद्रिका राय?
चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे हैं. चंद्रिका लालू-राबड़ी सरकार में और महागठबंधन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. अभी परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में सारण सीट से चुनाव लड़ा और हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.