ETV Bharat / state

सारणः लालू यादव को बेल मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर, मिठाई बांटकर किया इजहार - lalu yadav bail

बरहमपुर में आरजेडी समर्थकों ने लालू यादव को जमानत मिलने पर जश्न मनाया और इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ पद यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों के बीच लड्डू बांटे गए और केक काटा गया.

छपरा
छपरा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:04 PM IST

सारण(छपरा): छपरा में जैसे ही राजद सुप्रीमो लालू यादव को हाई कोर्ट से बेल मिलने की खबर आई, राजद समर्थकों एवं लालू यादव के प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. लालू समर्थक और प्रशंसक इस कोरोना काल में भी अपने आप को रोक ना सके और सड़कों पर उतर कर जश्न मनाने लगे.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता संग्राम में जेल नहीं गए थे लालू, उम्मीद है अपनी करनी पर पश्चाताप होगा- JDU

बरहमपुर में समर्थकों ने लालू यादव को बेल मिलने का जश्न मनाया और इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ पद यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों के बीच लड्डू बांटे गए और केक काटा गया.

देखें वीडियो

आरजेडी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं.

हाईकोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट के जज अपरेश कुमार सिंह ने लालू प्रसाद यादव को जमानत देने के दौरान कई शर्तों भी रखी हैं. कोर्ट ने उन्हें 5-5 लाख के दो मुचलके भरने का आदेश दिया है. बेल बॉन्ड भरने के बाद वे एक-दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे. हालांकि, कोर्ट की बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदल सकेंगे. देश से बाहर जाने के पहले उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.

सारण(छपरा): छपरा में जैसे ही राजद सुप्रीमो लालू यादव को हाई कोर्ट से बेल मिलने की खबर आई, राजद समर्थकों एवं लालू यादव के प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. लालू समर्थक और प्रशंसक इस कोरोना काल में भी अपने आप को रोक ना सके और सड़कों पर उतर कर जश्न मनाने लगे.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता संग्राम में जेल नहीं गए थे लालू, उम्मीद है अपनी करनी पर पश्चाताप होगा- JDU

बरहमपुर में समर्थकों ने लालू यादव को बेल मिलने का जश्न मनाया और इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ पद यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों के बीच लड्डू बांटे गए और केक काटा गया.

देखें वीडियो

आरजेडी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं.

हाईकोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट के जज अपरेश कुमार सिंह ने लालू प्रसाद यादव को जमानत देने के दौरान कई शर्तों भी रखी हैं. कोर्ट ने उन्हें 5-5 लाख के दो मुचलके भरने का आदेश दिया है. बेल बॉन्ड भरने के बाद वे एक-दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे. हालांकि, कोर्ट की बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदल सकेंगे. देश से बाहर जाने के पहले उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.