छपरा : छपरा में बन रहे बिहार के पहले डबल डेकर पुल को लेकर को लेकर अब स्थानीय नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया है. आरोप है कि जिला प्रशासन जमीनों को टोप्पोलैंड बता कर स्थानीय नागरिकों के साथ छल कर रहा है.
जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ शांतिपूर्ण कैंडल मार्च की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या लोग शामिल हुए. हाथों में विभिन्न स्लोगन की तख्तियां जैसे जनतांत्रिक सरकार और जनता पर ही अत्याचार, डबल डेकर डबल धोखा, व्यापार डूबा मुआवजा रोका, टोपोलैण्ड-असर्वेक्षित क्यों किया जा रहा हमें असुरक्षित? कैसी ये सरकार की नीति जनता गैर, ज़मीन से प्रीति, सबसे ऊंचा जन सरोकार इसके आगे झुकेगी सरकार, हमारी भूमि हमारा अधिकार, उचित मुवाअजा दो सरकार आदि स्लोगन के साथ प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में विभिन्न मामलों में 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
संगठन के अध्यक्ष पाण्डेय शैलेश कुमार ने बताया हमारी जमीन को टोपोलैंड घोषित कर प्रशासन ने छल का काम किया है जो अनैतिक तथा असंवैधानिक है. संगठन के सचिव अतुल कुमार ने बताया छपरा की जनता पूर्णतः प्रशासन के खिलाफ है. जब तक प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा.