ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवारों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन - सारण में पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान धांधली और मनमानी का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

Protest
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:31 PM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के मांझी प्रखंड में सम्पन्न पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हारे पंचायत समिति सदस्य और मुखिया पद के प्रत्याशियों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

यह भी पढ़ें- सारण में 40 लाख लूट मामले में CCTV फुटेज आया सामने, छापेमारी जारी

प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान धांधली और मनमानी करने का आरोप लगाया. मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव हुआ था. मतगणना एक अक्टूबर को छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया गया था. चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मतगणना केंद्र पर बुलाया गया. हम लोग सुबह से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई. आधी रात बीतने के बाद जब हमने अपने मतगणना की जानकारी ली तो बताया गया कि आप लोगों की मतगणना तो हो चुकी है और रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.

हमलोगों ने फिर से मतगणना की मांग की तो प्रशासन के सहयोग से हमें खदेड़ दिया गया. प्रत्याशियों को मतगणना हॉल में बिना बुलाए मनमाने ढंग से मतगणना की गई. इसलिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत हमलोग पारदर्शी तरीके से दुबारा मतगणना की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हंगामा करने वालों में डुमरी, मरहां, कौरुधौरु, इनायतपुर, ताजपुर, सोनबरसा आदि पंचायतों के बीडीसी और मुखिया के अलावा कई प्रत्याशी शामिल थे.

"मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया ऑब्जर्वर व जिले के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई है. मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों को माइकिंग द्वारा बुलाया गया. लोग उपस्थित भी रहे. ये लोग चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में गलत आरोप लगा रहे हैं."- नील कमल, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांझी

यह भी पढ़ें- तारापुर उपचुनाव: ललन सिंह की लोगों से अपील, 'चौकन्ना रहना होगा आपको, धन-बल से कोई ठग न ले'

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के मांझी प्रखंड में सम्पन्न पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हारे पंचायत समिति सदस्य और मुखिया पद के प्रत्याशियों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

यह भी पढ़ें- सारण में 40 लाख लूट मामले में CCTV फुटेज आया सामने, छापेमारी जारी

प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान धांधली और मनमानी करने का आरोप लगाया. मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव हुआ था. मतगणना एक अक्टूबर को छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया गया था. चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मतगणना केंद्र पर बुलाया गया. हम लोग सुबह से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई. आधी रात बीतने के बाद जब हमने अपने मतगणना की जानकारी ली तो बताया गया कि आप लोगों की मतगणना तो हो चुकी है और रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.

हमलोगों ने फिर से मतगणना की मांग की तो प्रशासन के सहयोग से हमें खदेड़ दिया गया. प्रत्याशियों को मतगणना हॉल में बिना बुलाए मनमाने ढंग से मतगणना की गई. इसलिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत हमलोग पारदर्शी तरीके से दुबारा मतगणना की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हंगामा करने वालों में डुमरी, मरहां, कौरुधौरु, इनायतपुर, ताजपुर, सोनबरसा आदि पंचायतों के बीडीसी और मुखिया के अलावा कई प्रत्याशी शामिल थे.

"मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया ऑब्जर्वर व जिले के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई है. मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों को माइकिंग द्वारा बुलाया गया. लोग उपस्थित भी रहे. ये लोग चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में गलत आरोप लगा रहे हैं."- नील कमल, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांझी

यह भी पढ़ें- तारापुर उपचुनाव: ललन सिंह की लोगों से अपील, 'चौकन्ना रहना होगा आपको, धन-बल से कोई ठग न ले'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.