सारण: जिले के बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में कैम्प लगाकर लगभग दो सौ दिव्यांगों को चिह्नित किया गया. इसका आयोजन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अनुसंशा पर एडीआईपी योजना के तहत किया गया. यहां आए दिव्यांगों की चिकित्सकीय जांच की गई. जिसके बाद उन्हें सहायक उपकरण दी जाएगी.
जांच कर दिया गया प्रमाणपत्र
केंद्रीय जांच कमिटी की टीम ने दिव्यांगों का जांच किया. जिनके प्रमाणपत्र के आधार पर उन्हें व्हील चेयर, छड़ी, बैशाखी, तीन पहिया वाहन, कान की मशीन के अलावा जरूरत की सामग्री दी जाएगी. सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिग्रीवाल ने बताया कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल, वैशाखी, व्हील चेयर सहित अन्य सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. इस समस्या को खत्म कराने के उद्देश्य से कैम्प के आयोजन किया गया है.
प्रचार-प्रसार का अभाव
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कई दिव्यांग शारीरिक परेशानियों के कारण सामान्य जीवन नहीं जी पाते हैं. सहायक उपकरण पाकर अब वे भी आम लोगों की तरह अपना जीवन जी पाएंगे. दिव्यांगों ने बताया कि कैम्प के आयोजन से उन्हें लाभ मिला है. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव कई जरूरतमंद कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.