ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा में भैंसा ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला, महिला समेत 2 लोग जख्मी

बिहार के छपरा में आवारा भैंसा ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला. इस घटना में महिला समेत दो लोगों बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि गांव में ही अपने घर में पुनवासी राय रात में सोए थे, उसी समय एक भैंसे ने आकर उनके घर में रगड़ मारा. भैंसे के पटकने के कारण उसकी मौत हो गई.

छपरा में भैंस के हमले से एक व्यक्ति की मौत
छपरा में भैंस के हमले से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:20 PM IST

भैंसा ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला

छपरा: बिहार के छपरा में भैंसा का आतंक (Buffalo Slammed Man to Death in Chapra) सामने आया है. रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया बस्ती में आवारा भैंसे ने रात में एक व्यक्ति को बुरी तरह से चोटिल कर मार डाला है. बताया जाता है कि ग्रामीण पुनवासी राय अपने गांव में रात को सोए थे. रात के समय में भैंसे ने फूंस वाले घर में रगड़ मारा. जब पुनवासी की नींद खुली, तब वे घर से बाहर देखने के लिए निकले. तभी भैंसे ने उसके छाती पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. भैसें ने महिला सहित दो और लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया नई बस्ती गांव निवासी 65 वर्षीय पुत्र पुनवासी राय के रूप में हुई है.

पढ़ें- सहरसा में मानवता शर्मसार झील में फेंका मिला नवजात का शव, कुत्ते ने शव को नोंचा


भैंसे का ग्रामीण पर हमला: जिले के सेमरिया बस्ती अंतर्गत वार्ड नं तीन में झोपडीनुमा घर में सो रहे थे.अचानक सुबह तीन बजे के करीब भैंसा आया और झोपड़ीनुमा घर में रगड़ मारने लगा. उसी समय पुनवासी राय उठे और बाहर निकले. जबतक कुछ समझ पाते तबतक भैंसे ने सीने पर वार कर दिया. इस हमले के बाद ही उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही ग्रामीण टुनटुन प्रसाद की पत्नी उषा देवी और वार्ड नं एक निवासी 60 वर्षीय चनेसर राय को चोटें आई है. जानकारी के अनुसार पुनवासी राय को जब भैंसे से पीटते हुए देखा तब चनेसर राय मौके पर पहुंचकर भैंसे से बचाने की कोशिश करने लगे. उसी समय उन्हें भी गहरी चोटें आई है.

कई लोग हुए घायल: गांव के बगल सेमरिया वार्ड नं 3 निवासी टुनटुन प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी शाम में शौच करने जा रही थी. इसी दौरान भैंसे ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना में महिला का सिर फुट गया. इसके साथ ही हाथ भी टूट गए हैं. इतने लोगों को चोटिल करने के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा भैंसे को पकड़कर पशुपालन विभाग और वन विभाग को सूचना दी गई है. इसके पहले भी भैंसे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया है. सूचना मिलते ही रिविलगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पुनवासी राय के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

'गांव में ही अपने घर में पुनवासी राय रात में सोए थे. उसी समय एक अवारा भैंसे ने आकर उनके घर में रगड़ मारा. पुनवासी राय की नींद खुली तब वे बाहर देखने गए. उसी समय भैंसे ने हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई'- स्थानीय

ये भी पढ़ेंः Tiger Attack In Sitamarhi: सीतामढ़ी के बाघ का आतंक, 2 महिलाओं पर किया हमला


भैंसा ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला

छपरा: बिहार के छपरा में भैंसा का आतंक (Buffalo Slammed Man to Death in Chapra) सामने आया है. रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया बस्ती में आवारा भैंसे ने रात में एक व्यक्ति को बुरी तरह से चोटिल कर मार डाला है. बताया जाता है कि ग्रामीण पुनवासी राय अपने गांव में रात को सोए थे. रात के समय में भैंसे ने फूंस वाले घर में रगड़ मारा. जब पुनवासी की नींद खुली, तब वे घर से बाहर देखने के लिए निकले. तभी भैंसे ने उसके छाती पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. भैसें ने महिला सहित दो और लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया नई बस्ती गांव निवासी 65 वर्षीय पुत्र पुनवासी राय के रूप में हुई है.

पढ़ें- सहरसा में मानवता शर्मसार झील में फेंका मिला नवजात का शव, कुत्ते ने शव को नोंचा


भैंसे का ग्रामीण पर हमला: जिले के सेमरिया बस्ती अंतर्गत वार्ड नं तीन में झोपडीनुमा घर में सो रहे थे.अचानक सुबह तीन बजे के करीब भैंसा आया और झोपड़ीनुमा घर में रगड़ मारने लगा. उसी समय पुनवासी राय उठे और बाहर निकले. जबतक कुछ समझ पाते तबतक भैंसे ने सीने पर वार कर दिया. इस हमले के बाद ही उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही ग्रामीण टुनटुन प्रसाद की पत्नी उषा देवी और वार्ड नं एक निवासी 60 वर्षीय चनेसर राय को चोटें आई है. जानकारी के अनुसार पुनवासी राय को जब भैंसे से पीटते हुए देखा तब चनेसर राय मौके पर पहुंचकर भैंसे से बचाने की कोशिश करने लगे. उसी समय उन्हें भी गहरी चोटें आई है.

कई लोग हुए घायल: गांव के बगल सेमरिया वार्ड नं 3 निवासी टुनटुन प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी शाम में शौच करने जा रही थी. इसी दौरान भैंसे ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना में महिला का सिर फुट गया. इसके साथ ही हाथ भी टूट गए हैं. इतने लोगों को चोटिल करने के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा भैंसे को पकड़कर पशुपालन विभाग और वन विभाग को सूचना दी गई है. इसके पहले भी भैंसे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया है. सूचना मिलते ही रिविलगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पुनवासी राय के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

'गांव में ही अपने घर में पुनवासी राय रात में सोए थे. उसी समय एक अवारा भैंसे ने आकर उनके घर में रगड़ मारा. पुनवासी राय की नींद खुली तब वे बाहर देखने गए. उसी समय भैंसे ने हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई'- स्थानीय

ये भी पढ़ेंः Tiger Attack In Sitamarhi: सीतामढ़ी के बाघ का आतंक, 2 महिलाओं पर किया हमला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.