ETV Bharat / state

सारण: महिलाओं की सराहनीय पहल, बड़ी संख्या में किया रक्तदान - Blood donation camp organized in chhapra

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महिलाओं की ओर से इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है. इससे लोगों को प्रेरणा लेने की अवश्यकता है.

क्तदान शिविर में महिलाओं नें किया रक्तदान
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 4:30 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:42 AM IST

सारण: जिले के छपरा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सैंकड़ों युवतियों और महिलाओं ने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया. ऐसा प्रदेश में पहली बार है, जब किसी रक्तदान शिविर में सिर्फ महिलाएं ने इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया हो. इस अवसर पर रक्तदान करने वाली बहादुर बेटियां ने बताया कि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों में यह संदेश देने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया.

रचना पर्वत, रक्तदान करते हुए
रचना पर्वत, रक्तदान करते हुए

सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास- सिविल सर्जन
कार्यक्रम कि शुरुआत छपरा सिविल सर्जन और सदर अस्पताल अधीक्षक दीपक प्रसाद समेत कई महिला रक्तदाताओं ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महिलाओं की ओर से इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है. इससे लोगों को प्रेरणा लेने की अवश्यकता है.

रक्तदान शिविर में महिलाओं नें किया रक्तदान

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में सबसे पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने रक्तदान किया. जिसके बाद युवा गौरव पुरुस्कार
से सम्मानित वेटलिफ्टर खिलाड़ी रचना पर्वत समेत युवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित भारती कुमारी, शिक्षका प्रियंका कुमारी और छात्रा काजल कुमारी समेत दर्जनों महिलाओं ने रक्तदान किया. बताया जा रहा है कि रचना ने यह 21 वीं बार रक्तदान किया है.

रक्तदान करती हुई महिलाएं
रक्तदान करती हुई महिलाएं

'महिलाएं कमजोर नहीं होती'
प्रदेश में पहली बार इस तरह के आयोजन में रक्तदान करने वाली महिलाएं मौके पर काफी खुश दिखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाएं कमजोर नहीं होती. वह कुछ भी कर सकती है. रक्त दान-जीवन दान है. कहने को तो यह छोटा सा संदेश है, लेकिन इसकी अहमियत उस समय समझ आती है जब किसी जरुरतमंद को इसकी जरुरत होती है. बताया जाता है कि शहर में यह रक्तदान अभियान विगत कई माह से चल रहा है.

सारण: जिले के छपरा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सैंकड़ों युवतियों और महिलाओं ने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया. ऐसा प्रदेश में पहली बार है, जब किसी रक्तदान शिविर में सिर्फ महिलाएं ने इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया हो. इस अवसर पर रक्तदान करने वाली बहादुर बेटियां ने बताया कि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों में यह संदेश देने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया.

रचना पर्वत, रक्तदान करते हुए
रचना पर्वत, रक्तदान करते हुए

सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास- सिविल सर्जन
कार्यक्रम कि शुरुआत छपरा सिविल सर्जन और सदर अस्पताल अधीक्षक दीपक प्रसाद समेत कई महिला रक्तदाताओं ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महिलाओं की ओर से इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है. इससे लोगों को प्रेरणा लेने की अवश्यकता है.

रक्तदान शिविर में महिलाओं नें किया रक्तदान

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में सबसे पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने रक्तदान किया. जिसके बाद युवा गौरव पुरुस्कार
से सम्मानित वेटलिफ्टर खिलाड़ी रचना पर्वत समेत युवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित भारती कुमारी, शिक्षका प्रियंका कुमारी और छात्रा काजल कुमारी समेत दर्जनों महिलाओं ने रक्तदान किया. बताया जा रहा है कि रचना ने यह 21 वीं बार रक्तदान किया है.

रक्तदान करती हुई महिलाएं
रक्तदान करती हुई महिलाएं

'महिलाएं कमजोर नहीं होती'
प्रदेश में पहली बार इस तरह के आयोजन में रक्तदान करने वाली महिलाएं मौके पर काफी खुश दिखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाएं कमजोर नहीं होती. वह कुछ भी कर सकती है. रक्त दान-जीवन दान है. कहने को तो यह छोटा सा संदेश है, लेकिन इसकी अहमियत उस समय समझ आती है जब किसी जरुरतमंद को इसकी जरुरत होती है. बताया जाता है कि शहर में यह रक्तदान अभियान विगत कई माह से चल रहा है.

Intro:रक्त विरागना ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।बिहार के छ्परा की रहने वाली युवतियों और महिलाओं ने बड़े पैमाने पर रक्त दान किया यह आपने आप मे एक अनूठी पहल है । और शायद बिहार मे पहली बार हो रहा है जब रक्तदान करने के लिये बिहार की बेटियां और महिलाएं एक साथ इतने बडे महत्व पूर्ण कार्य किया है।मानवीय भावनाओं के तहत छ्परा की यह रक्त विरागना कई दिनो से ये अभियान चला रही थी।की नारी शसक्तीकरण की दिशा मे हम भी किसी से पीछे नही रहे ।और उनका यह प्रयास रंग लाया।और आज छ्परा की बेटियो के साथ साथ शिक्षकाओ और डाक्टर नर्सो और बिहार सरकार मे पदस्थापित महिला अधिकारियो ने भी रक्त दान किया।


Body: आज सबसे पहले रक्तदान करने वालों मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बंदना पांडेय रही।उसके बाद युवा गौरव पुरुस्कार से स्मामानित और आज 21वी बार रक्तदान कर रही भारोत्तोलन की खिलाड़ी सारण की रक्त विरागना के नाम से मशहूर रचना पर्वत ने भी रक्तदान किया।इसके बाद युवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित भारती कुमारी के साथ ही शिक्षका प्रियंका कुमारी और छात्रा काजल कुमारी समेत दर्जनों युवतियों ने रक्तदान किया।


Conclusion:इस कार्यक्रम कि शुरुआत छ्परा के सिविल सर्जन और सदर अस्पताल अधीक्षक दीपक प्रसाद सहित कई रक्तदाताओ ने सयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।वही इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा की यह सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास है।और बिहार मे पहली बार हो रहा है।जब महिलाओं द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है। बाईट बंदना पांडेय डीपिओ छ्परा बाईट रचना पर्वत रक्त विरागना बाईट मधेश्वर झा सिविल सर्जन छ्परा।
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.