छपराः जिले की 10 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने इस बार 2 सीटों की जगह 3 सीटें जीतीं हैं. जिसमें छपरा शहरी क्षेत्र, अमनौर और तरैया है. बीजेपी को मिली इस बढ़त से समर्थकों में काफी उत्साह है. बीजेपी प्रत्याशियों की इस जीत के बाद नगरपालिका चौक पर विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
![बीजेपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-vijayotsv-eid-bh-10022_11112020163930_1111f_01735_128.jpg)
बीजेपी ने राजद से छीनी पारंपरिक सीट
बीजेपी ने तरैया की सीट राजद से छीनी है. यह राजद की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है, जिसमें पहली बार कमल खिला है. वहीं, जनक सिंह यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
अमनौर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक जो पहले जदयू में थे, पाला बदलकर भाजपा में आए कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने यह सीट भाजपा के लिए बरकरार रखी है. इसके पहले इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा काबिज थे.
अबीर गुलाल लगाकर दी गई जीत की बधाई
विजय उत्सव कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित हुए. भाजपा प्रत्याशी और विजय उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता के नगरपालिका चौक पर पहुंचते ही लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. जमकर आतिशबाजी हुई और लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई भी दी.
'विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे'
तीसरी बार भाजपा से जीत दर्ज करके विधायक बने डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि वह छपरा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. छपरा की जनता के असीम प्रेम स्नेह और विश्वास ने एक बार फिर उन्हें विधायक बनाया है. छपरा की जो भी समस्या है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. वहीं, अपने संबोधन में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की जीत से समर्थकों और आम जनता में काफी हर्ष है. बीजेपी अपनी जीत पर सभी जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है.