सारण: छपरा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के संबंध में बैठक किया जा रहा है. इस संबंध में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री 1 नवम्बर को छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम में महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.
'चिराग के बयान पर सिग्रीवाल का पलटवार'
वहीं कार्यक्रम के दौरान जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से चिराग को लेकर पश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार की मांग है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने और किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार में चिराग पासवान हमारे गठबंधन में नहीं है और केंद्रीय राजनीति में क्या है यह मैं नहीं जानता, क्योंकि केंद्र की राजनीति और प्रदेश की राजनीति में काफी अंतर है.
जनता नहीं चाहती हैं फिर से वहीं जंगलराज- सिग्रीवाल
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कहा कि चिराग पासवान क्या कहते हैं कि यह हम से मतलब नहीं है लेकिन बिहार के विकास में नीतीश कुमार का जो योगदान हैं, वह कोई अन्य पूरा नहीं कर सकता है. क्योंकि नीतीश कुमार ने कानून और व्यवस्था के साथ सबका साथ और सबका विकास का काम किया है. वहीं पिछले लालू राबड़ी के सरकार को बिहार की जनता भूल ही नहीं है और वह नहीं चाहती है कि एक बार फिर से जंगलराज आए. नीतीश कुमार ने 15 सालों में विकास का कार्य किया है और हम सभी एक बार फिर से बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं.