छपराः वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सारण जिले के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस प्लांट पर 57.12 लाख की अनुमानित लागत आयेगी.
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भागते दिखे लोग, रिफिलिंग न होने से आक्रोशित
ऑक्सीजन प्लांट के लिए अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन
जिलाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सदर अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. इसके बावजूद प्लांट नहीं लगाया गया. ऐसे में मरीजों को उचित इलाज के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में काफी परेशानी होती है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर सदर अस्पताल छपरा में 30Nm3/HR @90-92% purity पीएसए टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने करने के लिए आपकी कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करने की कृपा की जाए.
इसे भी पढ़ेंः छपरा: राज्य सरकार के निर्देश पर तय किया गया एंबुलेंस और अस्पताल का रेट
प्लांट लगने से ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
जिलाधिकारी ने बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से जिले में ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया जायेगा. इसकी क्षमता लगभग 1000 एलपीएम होगी. पीएसए का मतलब प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट है.
सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद बहुत हद तक समस्या दूर हो जाएगी. सदर अस्पताल सहित अन्य जगह चल रहे कोविड केयर सेंटरों को भी यहां से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा. ऑक्सीजन की कमी दूर होने के बाद कोरोना मरीजों को अन्य जगहों के लिए रेफर करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.