छपरा: बिहार के छपरा में सड़क हादसा हुआ है. एनएच 722 पर तेज रफ्तार ने एक शख्स की जान ले ली. स्थानीय लोगों के अनुसार जिसकी मौत हुई है, वह बाइक लेकर भैंसमारा की तरफ आ रहा था. वहीं दूसरी तरफ से एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो और बाइक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Saran: अपनी ही शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
भैंसमारा के पास हुआ हादसा: यह घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भैंसमारा के निकट हुई है. वहीं इस घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान गरखा गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गरखा बाजार के खोदाईबाग रोड में पावर बैटरी के नाम से दुकान चलाता था. किसी काम से वह छपरा की तरफ जा रहा था.
दोनों गाड़ियां गड्ढे में जाकर पलटी: वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. स्थानीय लोगों के सहयोग बाइक और स्कॉर्पियों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे में गाड़ी को भी काफी क्षति पहुंची है.
"बाइक से एक व्यक्ति भैंसमारा की तरफ जा रहा था, उसी दौरान एनएच 722 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन गड्डे में जाकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई"- चश्मदीद