सारण(छपरा): जिले के छपरा में युवा दिवस के मौके पर 47वीं बिहार राज्य कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सारण प्रमंडल की तीनो टीम छपरा, सीवान, गोपालगंज और वैशाली की टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें दो-दो मुकाबले हुए और नॉकआउट राउंड के मुकाबले हुए.
वहीं, फाइनल मुकाबला छपरा और वैशाली की टीम के बीच हुआ. जिसमें छपरा की टीम 49 अंक हासिल करके विजेता टीम बनी. जबकि उपविजेता टीम का खिताब वैशाली को हासिल हुआ वैशाली की टीम 14 अंक लेकर उप विजेता रही.
कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन
युवा दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी और सारण जिला कबड्डी संघ की ओर से संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 4 टीमों ने भाग लिया और ओवरऑल चैंपियन का खिताब सारण को मिला. जबकि दूसरे स्थान पर वैशाली की टीम तीसरे स्थान पर सिवान की टीम और चौथे स्थान पर गोपालगंज की टीम रही. इस प्रतियोगिता में विजय टीम को सारण के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह और डीपीओ ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. वहीं, कोविड-19 कर इस प्रतियोगिता में काफी सावधानियां बरती गई थी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रतियोगिता शुरू होने के पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने पहले अतिथियों की ओर से परिचय प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया.