सारण(मशरक): सारण में दूसरे चरण के तहत 3 नवम्बर को मतदान होना है. जिसकी तैयारी में स्थानीय प्रशासन रात दिन लगे हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 208 आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया है.
मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग
मतदान केंद्र में पहुंचे मतदाताओं की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. मशरक पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने महिला कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानियों को ध्यान में रखा जा रहा है. मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. जिसके बाद तैयार किए गए घेरे में क्रमानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे और मतदान करेंगे.
कोरोना संक्रमित 4 बजे से करेंगे वोट
कोरोना संक्रमित और सन्दिग्ध लोग चार बजे से मतदान कर सकेंगे. चुनाव के जारी गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना संक्रमित या उच्च तापमान वाले मतदाताओं को मतदान के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. ऐसे मतदाताओं के लिए शाम चार बजे से मतदान का समय तय किया गया है. संक्रमित मतदाताओं के मतदान के पूर्व मतदानकर्मी पीपीई कीट धारण करेंगे.