सारण(छपरा): सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोगों की ओर सीबीआई से जांच की मांग उठने लगी है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
छपरा में सदर प्रखंड के डुमरी अड्डा स्थित तरूण सेवा संघ की ओर से सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन का आयोजन किया गया. इस दौरान भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मामले की जांच सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह ने अत्महत्या नहीं की है. उनकी सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई हैं.
समाज सेवी रामाकांत सोलंकी ने कहा कि मामले जी जांच हर हालत में सीबीआई से होनी चाहिए. वहीं, डुमरी अड्डा के रहने वाले सैकड़ों लोंगो ने सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि बीते दिनों में सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट के एक कमरे में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके परिवार जनों और जानने वालों का कहना है कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं, उनकी हत्या की गई है. उनकी मौत की लगातार सीबीआइ जांच की भी मांग की जा रही है.