ETV Bharat / state

छपरा: BDO ने कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

author img

By

Published : May 26, 2021, 5:55 PM IST

बिहार में वैक्सीनेशन तेज करने के लिए कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस को रवाना किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण तेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

छपरा
छपरा

छपरा: सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर से बीडीओ सुदर्शन कुमार और सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ शविना अहमद और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बीडीओ सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए वैक्सीन रथ को गांवों में भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

वैक्सीन एक्सप्रेस से गांव-गांव में वैक्सीनेशन
प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन दो रथ गांवों में पहुंच कर वैक्सीनेशन करेगी. टीका रथ के माध्यम से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. इस रथ से वैक्सीन लेने के लिए न स्लॉट बुक की चिंता रहेगी और न ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की झंझट. ग्रामीण इलाकों के लोग ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी आएगी.

अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन दो कोरोना वैक्सीनेशन मोबाइल वैन ग्रामीण इलाकों में जाएगा. जिसमें एक आरबीएस के चिकित्सक, कार्यपालक सहायक,आशा और एएननम रहेंगी. जो प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन देगी. साथ ही अनुमंडल अस्पताल से कोरोना जांच दल भी ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रतिदिन जांच कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश

मौके पर मौजूद रहे कई अधिकारी
बुधवार से शुरू हुआ वैक्सीनेशन रथ सबलपुर उतरी पंचायत और कसमर पंचायत में भेजा गया है. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अनील कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी नीरज कुमार, अस्पताल प्रबन्धक मृत्युंजय पांडये, स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार, और सुशील कुमार सिंह मौजूद रहे.

छपरा: सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर से बीडीओ सुदर्शन कुमार और सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ शविना अहमद और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने कोरोना वैक्सीन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बीडीओ सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए वैक्सीन रथ को गांवों में भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

वैक्सीन एक्सप्रेस से गांव-गांव में वैक्सीनेशन
प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन दो रथ गांवों में पहुंच कर वैक्सीनेशन करेगी. टीका रथ के माध्यम से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. इस रथ से वैक्सीन लेने के लिए न स्लॉट बुक की चिंता रहेगी और न ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की झंझट. ग्रामीण इलाकों के लोग ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी आएगी.

अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन दो कोरोना वैक्सीनेशन मोबाइल वैन ग्रामीण इलाकों में जाएगा. जिसमें एक आरबीएस के चिकित्सक, कार्यपालक सहायक,आशा और एएननम रहेंगी. जो प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन देगी. साथ ही अनुमंडल अस्पताल से कोरोना जांच दल भी ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रतिदिन जांच कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश

मौके पर मौजूद रहे कई अधिकारी
बुधवार से शुरू हुआ वैक्सीनेशन रथ सबलपुर उतरी पंचायत और कसमर पंचायत में भेजा गया है. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अनील कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी नीरज कुमार, अस्पताल प्रबन्धक मृत्युंजय पांडये, स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार, और सुशील कुमार सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.