सारण: भेल्दी बाजार के गिट्टी बालू के व्यवसायी अक्षय सिंह को तीन अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि वे घर लौट रहे थे. तभी गुरुवार को बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार दिया. घायल दुकानदार को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. दुकानदार का निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है.
रास्ता पूछने के लिए रोका
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अक्षय सिंह भेल्दी से अपनी दुकान को बंद कर खरीदाहा अपने घर जा रहे थे. उनके घर के समीप ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अमनौर का रास्ता पूछने के लिए उनको रोका. बात करने के समय तीनों अपराधी उनके साथ मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें- पटना: BDO के साथ मारपीट की DM ने की जांच, नामांकन रद्द करने की प्रकिया को बताया सही
दो चौकीदार किए गए तैनात
इस दौरान एक अपराधी ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. और अपराधी फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. दुकानदार की घर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने फिलहाल दो चौकीदार को तैनात कर दिया है.