सारण: जिले में विजयादशमी का मेला देखने जा रही यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई. जिसमें सवार कई यात्रियों सहित शिक्षक दंपति बुरी तरह घायल हो गए. जिनको स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन डॅाक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि यह घटना शीतलपुर सीवान स्टेट हाइवे 73 के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सगुनी चौक के पास की है. मृतक परसा थाना क्षेत्र के सगुनी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के श्रीरामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश राम बताया जा रहा है.
चालक ने खोया नियंत्रण
परिजनों ने बताया की मृतक दशहरा का मेला घूमने अपनी पत्नी के साथ परसा जा रहा था. तभी अचानक ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ऑटो पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और अंचल पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली.
परिवार में पसरा मातम
मुकेश राम की मौत के बाद पत्नी रजांती देवी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही परसा प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह सहित कई अन्य लोगों ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.