सारणः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मवेशी खरीदने जा रहे व्यक्ति से चाकू के नोक पर छिनतई की कोशिश की गयी. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू और रॉड से हमला कर दिया और 40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. वहीं पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर दो लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
मवेशी खरीदने जा रहा था पीड़ित
जानकारी के मुताबिक ढाला गांव के रहने वाले लालचंद्र राय 40 हजार रुपये लेकर मवेशी खरीदने जा रहे थे. रास्ते में कुछ लोगों ने उनके साथ लूट-पाट की कोशिश की. जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया और लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे स्थानीय लोगों के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में सीताराम राय और उनके पुत्र विजय राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा है. जिसके कारण मारपीट की घटना हुई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष के घर दबिश दी है. लेकिन पिता-पुत्र दोनों फरार हैं.